back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
होमकिसान समाचार7 गाँव के किसानों को दिया गया ओला वृष्टि से हुए...

7 गाँव के किसानों को दिया गया ओला वृष्टि से हुए फसल नुकसान का मुआवजा

बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है, जिसकी भरपाई सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत की जाती है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जनदर्शन में किसानों को बड़ी राहत मिली है। जनदर्शन में प्राप्त निर्देशों के अनुरूप किसानों को हुए फसल नुकसान का मुआवजा जारी कर दिया गया है।

यह मुआवजा बलोदाबाजार जिला प्रशासन द्वारा ओला वृष्टि से प्रभावित फसल क्षति हेतु सोनाखान क्षेत्र अंतर्गत 7 गावों के 772 किसानों को दिया गया है। इन किसानों को कुल 98 लाख 38 हजार 528 रूपये जारी किए है। जिसमें ग्राम सुखरी के 79, छतवन 174, देवगांव 44, गनौद 59, कुशगढ़ के 156 एवं कुशभाटा के 174 प्रभावित किसान शामिल है। उक्त सभी किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम राशि तहसीलदार सोनाखान के द्वारा जमा करा दिया गया है। उक्त राशि मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  मनरेगा के तहत मुर्गी पालन के लिए शेड बनवाने के लिए मिले 92 हजार रुपये, अब हो रही है अच्छी आमदनी

2023 में फसलों को हुआ था नुकसान

साल 2023 में ग्राम नगेड़ा के आसपास ग्रीष्मकालीन धान की फसल लगी हुई थी जो पूरी तरह से पक गई थी। ऐसे में मई महीने में जोरदार ओलावृष्टि हुई थी जिससे धान की फसल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसल के मुआवजा हेतु मुख्यमंत्री सहित कलेक्टर को भी आवेदन बड़ी संख्या में किसानों द्वारा दिए गए थे। उसी समय ओलावृष्टि हुए आस- पास के गांवों में कलमीदादर, बानीखार, देवरी, नगेड़ी, सहित कुल 33 गांवों को मुआवजा मिल चुका था, पर अन्य गांवों का मुआवजा बचा हुआ था जिसे अब जारी किया गया है। आवेदकों में शामिल नगेड़ा निवासी डीगेश पटेल ने कहा फसल क्षति से प्रभावित मेरे दादी एवं पिता जी के खाते में मुआवजा राशि प्राप्त हुई है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News