back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, फ़रवरी 19, 2025
होमकिसान समाचारइस पोर्टल से किसानों को मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ,...

इस पोर्टल से किसानों को मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ, 17 लाख से अधिक किसानों ने किया आवेदन

देश में किसान हित में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषि, बागवानी, पशुपालन और विपणन क्षेत्र में कई योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों को इन योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा सभी योजनाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा राज किसान साथी एप का विकास किया गया है। पोर्टल पर किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस कड़ी में राजस्थान के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव विशाल ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में राज किसान साथी पोर्टल की समीक्षा बैठक का आयोजन कर राज किसान साथी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने राज किसान साथी पर कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम को भी अपलोड करने एवं कस्टम हायरिंग सेन्टरों को जिला स्तर पर करवाये जाने के निर्देश दिये।

किसान ऑनलाइन मिल रहा है योजनाओं का लाभ

शासन सचिव ने बताया कि राज किसान साथी पोर्टल किसानों, कृषि व्यवसाय वर्ग और ई-गवर्नेंस की सुविधा के लिए एक बहुउद्देशीय एण्ड टू एण्ड आईसीटी पहल है, जो कृषि, बागवानी, राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड, राजस्थान राज्य बीज निगम की योजनाओं एवं सेवाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन से लेकर व्यक्तिगत लाभार्थी योजनाओं में डी.बी.टी. प्रक्रिया को दक्ष बनाता है। यह राज्य के विशाल कृषि समुदाय और विभिन्न हितधारकों जैसे कृषि इनपुट और मशीनरी निर्माताओं, डीलरों, बीज उत्पादकों और कृषि प्रोसेसरों को सुविधा प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री 2491 करोड़ रुपये की लागत से इन दो सिंचाई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

इस पोर्टल में कृषि, बागवानी, कृषि विपणन, बीज निगम आदि के आवेदन से लेकर प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण तथा जन आधार के माध्यम से सभी योजनाओं व अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए स्व-पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। पोर्टल पर बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं नवीनीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।

97 लाख किसानों ने किया है पंजीयन  

राज किसान सुविधा ऐप किसानों के लिए एकल एकीकृत ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिस पर अब तक 97 लाख किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। जिसमें अब तक 17.3 लाख किसानों द्वारा अनुदान हेतु आवेदन किया जा चुका है। पोर्टल द्वारा 2840 करोड़ रुपए का डी.बी.टी. द्वारा अनुदान दिया जा चुका है तथा कृषि संकाय से अध्ययनरत 59 हजार छात्राओं को 108 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा चुकी है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News