back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमकिसान समाचारइन 7 बीज कंपनियों की हुई मान्यता रद्द, किसान इन कंपनियों...

इन 7 बीज कंपनियों की हुई मान्यता रद्द, किसान इन कंपनियों के बीज न खरीदें

इन बीज कंपनियों की हुई मान्यता रद्द 2019-20

कंपनियां अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसानों के साथ लगातार धोखा करते आ रही है | जिसमें नकली बीज बेचना या फिर एक नाम से एक से अधिक प्रोडक्ट को निकलना है | ऐसा ही 7 कंपनियां लम्बे समय से किसानों को एक ही मोल्युकुलर डाटा का उपयोग कर अलग – अलग नामकरण कर धान, मक्का एवं बाजरा फसल प्रभेदों के बीज किसानों को बेच रही थी | जिसकी शिकायत लगातार आ रही थी | इसे लेकर बिहार सरकार ने इस सभी 7 कंपनियों से 30 जून तक जवाब माँगा था | सभी कंपनियों का जवाब को जाँच में गलत पाया गया है | इसके बाद सरकार ने इन सभी कंपनियों की मान्यता रद्द कर दिया है |

यह 7 कंपनिया कौन – कौन है ?

बिहार सरकार ने जिस बीज कंपनी की मान्यता रद्द किया है वह इस प्रकार है – मेसर्स एश्वर्या सीड्स प्राईवेट लिमटेड, मेसर्स सवाना सीड्स प्राईवेट लिमटेड, मेसर्स इनविक्टा एग्रिटेक प्राईवेट लिमटेड, मेसर्स पान सीड्स, मेसर्स एन.आर.एल. सीड्स, मेसर्स महिंद्रा एग्री साल्यूशन लिमटेड, मेसर्स यू.पी.एल. लिमटेड एवं मेसर्स आदित्य बिरला सीड्स प्राईवेट लिमटेड (ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड) |

यह भी पढ़ें   किसान अधिक उत्पादन के लिए इस तरह करें फसलों में खाद-उर्वरक का छिड़काव

किसान इस नाम के किसी भी बीज को नहीं खरीदे

यह बीज कंपनियों द्वारा कृषि विभाग के दिशा – निर्देश का पालन नहीं किया गया है एवं त्रुटिपूर्ण बीज बिक्री कर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के कारण मेसर्स एश्वर्या सीड्स प्राईवेट लिमिटेड, पटना के धान प्रभेद , वैशाली एवं मक्का प्रभेद आदित्या 929, केशर किंग – 919, अर्ली -2, शुभम -2, मधुर, चैलेंज-1, एस.एस. – 7077, एस.एस. – 6066, मेसर्स सवाना सीड्स प्राईवेट लिमिटेड, पटना के धान प्रभेद एस.आर.डी. -55, एस.एच. -4613, एस.ए.मी.ए. 124, एस.ए.मी.ए. – 134,  एस.ए.मी.ए. -200, एस.ए.भी.ए. -300, मेसर्स एन्विकता एग्रिटेक प्राईवेट लिमिटेड, नालंदा के मक्का प्रभेद विक्रांत एस.एम.एच. – 5522, डान-एस.एम.एच. – 5533, साई – एस.एम.एच. – 6677, मेसर्स पान सीड्स,

पटना के मक्का प्रभेद पी.ए.एन. 6001, पी.ए.एन. – 6002, एवं धान प्रभेद पी.ए.एन. – 2112 गोल्ड, मेसर्स एन.आर.एल. सीड्स , मधेपुरा के मक्का प्रभेद एन.आर.एल. – 1151, मेसर्स महिंद्रा एग्री सल्यूशन लिमिटेड, पटना के मक्का प्रभेद एम.एम. – 2121, राजगुरु, कल्याण, राजाजी, धान प्रभेद सुपर कल्पना, एम.पी. – 3334, किरण, विक्रम तथा बाजार प्रभेद सरदार और मेसर्स आदित्य बिरला सीड्स प्राईवेट लिमिटेड (ग्रासिम इंडीस्ट्रीज लिमिटेड), यूनिट आफ इंडोगल्फ फर्टिलाईजर्स, पटना के मक्का प्रभेद प्योर गोल्ड (पी.एस. 413), कृतिमान गोल्ड (पी.एस.414) के बिहार राज्य में बीज बिक्री पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगा डी गई है |

यह भी पढ़ें   गेंदा फूल की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार देगी अनुदान, 805 हेक्टेयर में होगी खेती

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News