28.6 C
Bhopal
बुधवार, जून 18, 2025
होमकिसान समाचार24 मई के दिन आयोजित किया जाएगा कृषक सम्मेलन, किसानों को...

24 मई के दिन आयोजित किया जाएगा कृषक सम्मेलन, किसानों को मूंग की वैकल्पिक फसलों की दी जाएगी जानकारी

मूंग की खेती से प्रकृति और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए किसानों को इसकी वैकल्पिक फसलें अपनाने के लिए जागरूक करने हेतु 24 मई 2025 के दिन एक दिवसीय कृषक सम्मेलन और कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

किसानों को खेती-किसानी से संबंधित नई जानकारियाँ उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर कृषक सम्मेलन एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् और भारत भारती शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में मूंग की वैकल्पिक फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कृषक सम्मेलन और कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

एक दिवसीय कृषि सम्मेलन और कार्यशाला का आयोजन 24 मई 2025 के दिन भारत भारती परिसर, बैतूल में किया जाएगा। इस आयोजन में बैतूल, नर्मदापुरम और हरदा जिलों के चयनित किसान सहभागिता करेंगे। किसानों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक वैकल्पिक फसलों पर जानकारी देंगे।

कृषक सम्मेलन में किसानों को दी जाएगी यह जानकारी

जन अभियान परिषद् के निदेशक (सेल) डॉ. वीरेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि मूंग की फसल उत्पादन से प्रकृति और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन इसकी वैकल्पिक फसलों को प्राथमिकता देने की दिशा में प्रयासरत है। इसी कड़ी में कृषकों और समाज के उन्मुखीकरण के लिये यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  26 मई से यहाँ आयोजित किया जाएगा कृषि मेला, आधुनिक कृषि यंत्रों की होगी बुकिंग

कार्यशाला में मूंग की खेती करने वाले किसानों के साथ जैविक कृषि से जुड़े किसान भी शामिल होंगे। यहाँ नवाचार के विभिन्न आयामों पर चर्चा की जाएगी। म.प्र. जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने बताया कि यह सम्मेलन मिट्टी सुपोषण, मानव स्वास्थ्य और स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें कृषक समुदाय की सक्रिय सहभागिता अपेक्षित है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News