निःशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर
कोरोना वायरस के कारण देश भर में उत्त्पन हालत के कारण लोगों का पलायन जारी हैं वहीं खेती किसानी में भी काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है | लॉकडाउन के कारण कृषि उपज को बेचने में काफी परेशानी हो रहा है या फिर बाजार मूल्य बहुत ही कम मूल्य किसान को प्राप्त हो रहा है | वहीं अप्रैल तथा मई माह में जायद फसल कि बुआई भी जोरों पर जारी हैं , लेकिन लॉक डाउन के कारण किसान को खेती के लिए कृषि यंत्र समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है | हालांकि बाद में खेती-किसानी के कार्यों के लिए किसानों को छूट दे दी गई थी, फिर भी किसानों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है | मई के बाद वर्ष 2020 के खरीफ फसल का सीजन शुरू हो जायेगा, खरीफ फसल कि खेती जायद फसल से ज्यादा होने के कारण किसान को ओर मुश्किलों का सामना करना पड सकता है |
इसी समस्या से किसान को निजात दिलाने के लिए राजस्थान सरकार ने नि:शुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र कि सुविधा देने की योजना चला रही है | इस योजना के तहत राजस्थान के किसान अपने खेत को नि:शुल्क जुताई के साथ अन्य कार्य भी आकर सकते हैं | योजना के अंतर्गत अभी तक राज्य में 12 हजार 500 किसान लाभान्वित हुए हैं | इन सभी किसानों को एक माह से भी कम अवधि में 40 हजार घंटे से अधिक कि मुफ्त सेवा दी जा चुकी है |
राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि जरुरतमंद पात्र किसानों कि ओर से मांग आने पर टैफे कम्पनी कि ओर से सेवा दी जा रही है | अप्रैल मध्य से अब तक 17 हजार पात्र किसानों के आर्डर स्वीकार किए गए हैं | इनमें से साढ़े बारह हजार किसानों को 40 हजार घंटों से अधिक कि सेवा मुहैया कराई जा चुकी है |
इन सभी जिलों के किसानों निःशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र किराये पर दिए गए
कृषि मंत्री ने बताया कि योजना से विभागीय अधिकारीयों कि सक्रियता एवं किसानों कि जागरूकता के चलते बहुतअच्छे परिणाम मिले हैं | इस मामले में शुरू से ही सीकर जिला सबसे आगे रहा है, जहाँ पर 2 हजार 344 किसानों ने 9 हजार से अधिक घंटों कि सेवा ली है | इसी प्रकार
- अलवर में 1880 किसानों को 5796
- जयपुर में 1162 किसानों को 3557
- भरतपुर में 965 किसानों को 2390
- अजमेर में 660 किसानों को 2161
- बारां में 660 किसानों को 1638
- झालावाड के 644 किसानों को 2620
- झुंझुंनू के 62५ किसानों को 2051
- जोधपुर के 617 किसानों को 1946
- नागौर के 592 किसानों को 2243
- टोंक के 535 किसानों के 1841
- करौली के 498 किसानों के 1322 घंटे कि सेवा मुहैया कराई गी हैं |
योजना का लाभ किसान कब तक ले सकते हैं
15 अप्रैल से शुरू किया गया नि:शुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र योजना 30 जून तक संचालित किया जायेगा | योजना उन राजस्थान के उन सभी किसनों के लिए हैं जो राज्य का निवासी हैं तथा जिनके पास 2 हेक्टेयर से अकम भूमि है | योजना के अनुसार ट्रैक्टर के अलावा थ्रेसर तथा फसल कटाई के लिए अन्य कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा |
ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराये पर लेने के लिए यहाँ करें SMS
योजन का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है वे सभी टैफे कम्पनी के द्वारा संचालित एवं दिए हुए नंबर पर एसएमएस करें | एसएमएस करने के लिए 9282222885 नम्बर उपलब्ध कराया गया है | किसान पहले से जेफार्म सर्विसेज में पंजीकृत हैं और किराए पर ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण के लिए आर्डर करना चाहते हैं तो “ए” लिखकर संदेश भेजें , अगर पंजीकृत नहीं है तो “बी” संदेश भेजें |
Mere account me abhi khet vale paise nhi Aaye h kya kare
https://pmkisan.gov.in/ ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें | यदि कोई गलती हो तो सुधार हेतु आवेदन करें |
Sir muje jarurat h
जी राजस्थान से हैं तो दिए गए नम्बर पर मेसेज करें या CHC कस्टम हायरिंग सेंटर एप डाउनलोड कर बुलवाएँ |
Vivekanand bhilwada jila Gonda post Husain Nagar
जी दिए गए नम्बर पर मेसेज करें |
Haryana m ye yojna kab shuru hogi ?
आप CHC फार्म मशनरी एंड्राइड एप डाउनलोड करें |
sir ke apane koi reply nhi kiya k apako ptq nhi hai kya hota
आपने दिए गए नम्बर पर मेसेज किया |
दी गई लिंक पर योजना की जानकारी देखें
https://kisansamadhan.com/tractors-and-other-agricultural-implements-are-being-given-free-to-farmers-for-farming-activities/
सर जी मैसेज करते पर कोई रिप्लाई नहीं आता
अपने यहाँ के कृषि विभाग में या आयसर टेफे मोटर पर सम्पर्क करें |
जोत निकालने के लिए हल की जरूरत है
अगर रजस्थान से है तो दिए गए नम्बर पर मेसेज करें |
Mini plau ki jarurat h sir ji our tractor ki
अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं | यदि राजस्थान में लेना है तो दिए गए नम्बर पर मेसेज करें |