SBI समेत 18 बैंक द्वारा दिया जा रहा है लोन
देश में अभी अर्थव्यवस्था की स्थिति अभी इतनी अच्छी नहीं है इसका कारण निचले स्तर पर लोगों के पास पैसे का कम होना बताया जा रहा है | सरकार की ओर से पिछले दिनों अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए लोन मेले की शुरुआत की गई है। इसका मकसद किसानों, उद्यमियों, और दूसरे जरूरतमंदों को आसानी से लोन उपलब्ध कराना है। यह लोन मेला 25 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें किसान, पशुपालक के साथ आम लोग भी लोन ले सकते हैं |
अभी सरकार चाहती है की सभी लोगों तक आसानी से पैसों की उपलब्धता हो इसके लिए बैंकों द्वारा एक बार लोन मेले का आयोजन किया जा चूका है जिसमें वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि लोन मेले में 9 दिनों के दौरान 81,781 करोड़ रुपये का लोन बांटा गया था। इस दौरान बताया गया कि नए एंटरप्रेन्योर्स को 34,342 करोड़ रुपये मुहैया कराए गए हैं। पिछले लोन मेले की सफलता को देख कर बैंकों द्वारा एक बार फिर से लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है |
लोन मेले में कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं लोन
लोन मेले में SBI के अलावा पीएनबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और इलाहाबाद बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक, ओरियन्ट बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक शामिल हैं।
कौन से लोन दिए जाएंगे
कैंप में लोन के अलावा बैंकिंग सुविधा भी मिलेगी। इस बाबत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि लोन मेले में ग्राहक पर्सनल लोन, कृषि लोन, टू-व्हीलर लोन, कार लोन और होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं उन्हें लोन दिया जाएगा। इसके आलवा किसानों को कृषि लोन सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी | इच्छुक किसान इन मेलों में जाकर कृषि लोन ले सकते हैं साथ ही योजनाओं की जानकारी भी ली सकते हैं |
स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया SBI ने ट्वीट कर दी जानकरी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट कर जानकारी दी है की लोन मेले का दूसरा चरण 21 ओक्टुबर से शुरू किया जा चूका है | इस लोन मेले में सभी पब्लिक सेक्टर बैंक PSB बैंकों द्वारा कैंप लगाकर 400 जिलों में लोन कैंप का आयोजन किया जायेगा | साथ ही यह लोन मेला कहाँ एवं कब लगेगा इसकी जानकारी भी दी है | नीचे दी गई लिंक पर किसान देख सकते हैं यह लोन मेला कब एवं कहाँ आयोजित किया जायेगा |
The second phase of the #CustomerOutreachInitiative kicks off on 21st October, 2019. All PSBs will join forces and come under one roof in over 400 districts. To know the venue and date details, visit: https://t.co/pXpRHzmkIa pic.twitter.com/pRfD7FnxIr
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 20, 2019
Acha