back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, अक्टूबर 3, 2024
होमकिसान समाचारबैंकों द्वारा लगाये जा रहे इन लोन मेलों से किसान आसानी...

बैंकों द्वारा लगाये जा रहे इन लोन मेलों से किसान आसानी से लें लोन

SBI समेत 18 बैंक द्वारा दिया जा रहा है लोन

देश में अभी अर्थव्यवस्था की स्थिति अभी इतनी अच्छी नहीं है इसका कारण निचले स्तर पर लोगों के पास पैसे का कम होना बताया जा रहा है | सरकार की ओर से पिछले दिनों अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए लोन मेले की शुरुआत की गई है। इसका मकसद किसानों, उद्यमियों, और दूसरे जरूरतमंदों को आसानी से लोन उपलब्ध कराना है। यह लोन मेला 25 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें किसान, पशुपालक के साथ आम लोग भी लोन ले सकते हैं |

अभी सरकार चाहती है की सभी लोगों तक आसानी से पैसों की उपलब्धता हो इसके लिए बैंकों द्वारा एक बार लोन मेले का आयोजन किया जा चूका है जिसमें वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि लोन मेले में 9 दिनों के दौरान 81,781 करोड़ रुपये का लोन बांटा गया था। इस दौरान बताया गया कि नए एंटरप्रेन्योर्स को 34,342 करोड़ रुपये मुहैया कराए गए हैं। पिछले लोन मेले की सफलता को देख कर बैंकों द्वारा एक बार फिर से लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है |

यह भी पढ़ें   जानिए इस साल मानसून में कैसी रहेगी बारिश, स्काईमेट ने जारी किया मानसून का पूर्वानुमान

लोन मेले में कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं लोन

लोन मेले में SBI  के अलावा पीएनबी, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और इलाहाबाद बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक, ओरियन्‍ट बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक शामिल हैं।

कौन से लोन दिए जाएंगे

कैंप में लोन के अलावा बैंकिंग सुविधा भी मिलेगी। इस बाबत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि लोन मेले में ग्राहक पर्सनल लोन, कृषि लोन, टू-व्हीलर लोन, कार लोन और होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं उन्हें लोन दिया जाएगा। इसके आलवा किसानों को कृषि लोन सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी |  इच्छुक किसान इन मेलों में जाकर कृषि लोन ले सकते हैं साथ ही योजनाओं की जानकारी भी ली सकते हैं |

स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया SBI ने ट्वीट कर दी जानकरी 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट कर जानकारी दी है की लोन मेले का दूसरा चरण 21 ओक्टुबर से शुरू किया जा चूका है | इस लोन मेले में सभी पब्लिक सेक्टर बैंक PSB बैंकों द्वारा कैंप लगाकर 400 जिलों में लोन कैंप का आयोजन किया जायेगा | साथ ही यह लोन मेला कहाँ  एवं कब लगेगा इसकी जानकारी भी दी है | नीचे दी गई लिंक पर किसान देख सकते हैं यह लोन मेला कब एवं कहाँ आयोजित किया जायेगा |

लोन मेला कब एवं किन जगह पर लगेगा जानने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   खेतों में फसल अवशेष जलाने से होते हैं यह नुकसान, किसान इस तरह करें फसल अवशेषों का प्रबंधन
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News