गोदाम (Warehouse) सब्सिडी योजना
राज्य के अन्नदाता किसान भाई–बहन कड़ी मेहनत करके विभिन्न फसलों का उत्पादन तो कर लेते हैं , परन्तु उनके पास अनाज के भंडारण की उचित सुविधा नहीं होने के कारण वे अपने अनाजों को औने–पौने दाम में बेचने को मजबूर हो जाते हैं | अगर वे अनाजों को अपने घर में ठीक से नहीं रखते हैं तो उनमें कीट एवं चूहे उपज को नुकसान पहुचाते हैं |
इस प्रकार, किसान भाईयों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है | सरकार द्वारा किसानों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अन्न भंडारण हेतु धातु कोठिला एवं गोदाम निर्माण के लिए अनुदान देने का प्रावधान किया गया है |
बिहार कृषि विभाग ने राज्य के किसानों के लिए वित्त वर्ष 2019–20 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत गोदाम निर्माण की स्वीकृति दी गई है | ग्रामीण स्तर पर अनाजों के सुरक्षित भंडारण तथा कृषि आधारित उधमिता के विकास एवं विपन्न सहायता के लिए भंडारण की सुविधा हेतु गोदाम निर्माण की योजना शुरू की गई है | इस योजना की पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
भंडारगृह (warehouse) निर्माण के लिए योजना
बिहार राज्य सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के हरित क्रांति उप योजना के तहत योजना को राज्य के 23 जिलों के लिए लागु की है | यह सभी जिले इस प्रकार है – अरवल, औरंगाबाद, बाँका, बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, सारण, शेखपुरा, शिवहर, वैशाली एवं प. चम्पारण |
इसके अलावा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना – रफ्तार के अन्तर्गत शेष 15 जिले सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया तथा कटिहार जिला को शामिल किया गया है |
गोदाम (warehouse) निर्माण पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?
राज्य सरकार ने गोदाम के निर्माण के लिए सब्सिडी की व्यवस्था की है | 200 मेट्रिक टन धारित वाले गोदाम के निर्माण करने पर सामान्य वर्ग के किसानों को अधिकतम 5 लाख रु. प्रति इकाई अथवा लागत का 50 प्रतिशत जो कम हो तथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के किसानों को अधिकतम 6 लाख रु. प्रति इकाई अथवा लागत का 75 प्रतिशत जो कम हो, अनुदान देने की व्यवस्था की गई है |
योजना के लाभ के लिए कहाँ संपर्क करें ?
राज्य के किसी भी जिले के किसान अपने पास के प्रखंड में या ब्लाक में कृषि या उधानकी विभाग से संपर्क करें | किसान भाई-बहन वहां से आवेदन भी कर सकते हैं |
Godava na banava
किस राज्य से हैं ? अपने जिले के कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क करें
5 बीघा जमीन के ऊपर गोदाम बनाना है मेन रोड बरखेड़ा आलोट के बीच इंडियन पेट्रोल पंप के पास
किस राज्य से हैं ? अपने यहाँ के उद्यानिकी विभाग से आवेदन करें |
Main Gorakhpur se hun banana chahta hun mobile number 7380580534
सर यह योजना अभी बिहार के लिए है | आप अपने जिले के कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें |
मै अपने गांव भरगामा जिला अररिया में 2000 मीट्रिक टन का गोडाउन बनाना चाहता हूं बैंक का इंटरेस्ट रेट क्या होगा साथ ही सब्सिडी कितना होगा और इसका प्रोसीजर क्या होगा जानकारी उपलब्ध कराकर सहायता करे मोबाइल 9304383845
बिहार में 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है उसके लिए अभी आवेदन चल रहें हैं | लोन एवं ब्याज दर के लिए आप बैंक में सम्पर्क करें
ग्रामीण गोदाम व धान ग्याँडर लोन पाहिजे
अपने जिले के कृषि विभाग/उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें | यदि लक्ष्य उपलब्ध हॉट ओ आवेदन करें | यदि चयन हो जाता है तो बैंक से लोन हेतु आवेदन करें |
Muji godown ki leyi subsidy chai .Kitna bars Bana Hoga KY process hi
जी प्रोजेक्ट बनायें, पाने जिले के कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें
Veyar house banvane ke liye sabji chahye
जिले के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें |
राजस्थान भरतपुर
जी जिले के उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क करें |
Mujhe tractar ke liye sabsidi chaiye
किस राज्य के लिए ?