काला बासमती (धान) चावल बीज
काला (धान) चावल आजकल किसानों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, कई किसान काला धान (चावल) की खेती करना चाहते हैं परन्तु उन्हें यह नहीं पता है की यह बीज उन्हें कहाँ से मिलेगा | 25 मई के बाद किसान धान की नर्सरी तैयार करने का काम शुरू कर देंगे | किसान नर्सरी से पूर्व अधिक उत्पादन एवं अधिक आय देने वाली उन्नत किस्मों के बीज खरीदने के लिए जानकारी खोज रहे हैं | ऐसे भी किसान है जो इस वर्ष काला बासमती चावल की खेती करना चाहते हैं | ऐसे किसानों के लिए किसान समाधान काला बासमती (धान) चावल बीज कहाँ मिलेंगे इसकी जानकारी लेकर आया है |
किसान कहाँ से खरीदे काले चावल (Black Rice) के बीज
पिछले वर्ष से कई किसान लगातार यह सवाल कर रहे हैं की वह काला चावल के बीज कहाँ से ले सकते हैं | इसको ध्यान में रखकर हम आपके लिए काले चावल के बीज के लिए व्हाटसऐप नम्बर एवं फोन नम्बर लेकर आए हैं | किसान भाई इस नंबर पर काले चावल के बीज एवं उसके खेती की जानकारी ले सकती हैं | जिस किसान को काला बासमती धान के बीज चाहिए वह किसान 6267086404 पर कॉल कर या व्हाटसऐप पर मेसेज कर सकते हैं |
इस धान के विषय मे जानकारी दे।
6267086404 पर कॉल करें
इसकी मंडी कहा पर है काले धान की
इसकी अलग से अभी कोई मंडी नहीं है |
I have 5 kanal land in sohna Gurugram haryana usme kis tarah ki kheti ho sakti hai
सर आप मिट्टी की जाँच करवाएं | अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क कर वहां के वैज्ञानिकों से बात कर जिले की जलवायु के अनुसार खेती करें |