Home किसान समाचार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कृषि मेले में किसानों ने जमकर खरीदे...

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कृषि मेले में किसानों ने जमकर खरीदे बीज

krishi mela hisar

किसानों को खेती-किसानी की नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के द्वारा समय-समय पर कृषि मेलों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में हरियाणा के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा 18 एवं 19 मार्च के दिन दो दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया। मेले में किसानों ने खरीफ फसलों सहित सब्जियों एवं गेहूं की उन्नत किस्मों के बीजों की जमकर खरीददारी की।

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कृषि मेले में हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से करीब 67 हजार किसान शामिल हुए। वहीं मेले में किसानों ने करीब 43 लाख रुपये के खरीफ फसलों और सब्जियों की उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज खरीदे। साथ ही किसानों ने करीब 78 हजार रुपये के फलदार पौधों के बीज खरीदे। मेले में किसानों ने जैव उर्वरक के साथ ही कृषि साहित्य की किताबें भी खरीदी।

मेले में यह रहा खास

कृषि मेला (खरीफ) 2024 का मुख्य विषय खेती में ड्रोन का महत्व था। मेले में किसानों को ड्रोन के उपयोग और उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। साथ ही प्रत्येक जिले के दो प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। मेले में किसानों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म घुमाकर उन्हें वैज्ञानिक विधि से उगाई गई फसलों के प्रदर्शन प्लॉट दिखाए गए। उन्हें जैविक और प्राकृतिक खेती में उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ाने वाली फसलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के द्वारा लाये गए मिट्टी और पानी के सैंपल की जांच भी की गई। मेले में कुल 248 स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर विश्वविद्यालय और गैर सरकारी एजेंसियों और मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी, मशीनें, कृषि यंत्र आदि दिखाए गए जिन पर किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली।

Exit mobile version