28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जुलाई 18, 2025
होमकिसान समाचारगुलाब की खेती से एक एकड़ में 12 लाख रुपए तक...

गुलाब की खेती से एक एकड़ में 12 लाख रुपए तक कमा रहे हैं किसान, अब विदेशों में होगा निर्यात

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार गुलाब के एक्सपोर्ट के लिए संभावनाएं तलाश रही है। अभी गुना में किसान गुलाब की खेती कर औसतन एक एकड़ में 10 से 12 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं।

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार फलों और फूलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में किसानों को इन फसलों की खेती से ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए इनके एक्सपोर्ट के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश का गुना जिला गुलाबों की नगरी के रूप में देश में नई पहचान बनाता जा रहा है। अभी गुना के 20-25 किसान उद्यानिकी विभाग और एनबीसी के सहयोग से गुलाब की खेती कर, जयपुर और देश की राजधानी दिल्ली में अपनी पहचान बना रहे हैं। अब गुना के गुलाब को लंदन और पेरिस तक पहुंचाने के प्रयास प्रारंभ हो गए हैं। जल्दी ही इसकी महक लंदन और पेरिस के बाजार में बिखरेगी।

विदेशों में किया जाएगा निर्यात

गुलाब की खेती करने वाले किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं इसे अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम एमपीआईडीसी भी आगे आ गया है। आगामी 16 जुलाई एमपीआईडीसी एक्सपर्टस् की टीम गुना का भ्रमण करेगी। टीम में शामिल विशेषज्ञ किसानों को एक्सपोर्ट की संभावनाओं के साथ एक्सपोर्ट करने में आने वाली फॉर्मेलिटी के लिए तैयार करेंगे। एमपीआईडीसी किसानों का एक्सपोर्टर के साथ समन्वय स्थापित करने में भी सहयोग करेगा। इससे गुना का गुलाब पुणे और बेंगलुरु की तर्ज पर पेरिस, लंदन में अपनी खुशबू फैला सकेगा।

यह भी पढ़ें:  एग्रीजंक्शन योजना: खाद-बीज और कीटनाशक की दुकान के लिए मिलेगा लाइसेंस, अभी करें आवेदन

गुलाब की खेती से प्रति एकड़ होती है 12 लाख रुपये की कमाई

वर्तमान में गुना जिले में 20 से 25 किसान लगभग 25 एकड़ में गुलाब की खेती कर रहे हैं। एक आकलन के अनुसार एक एकड़ में, एक किसान, एक वर्ष में गुलाब की खेती से 10 से 12 लाख रुपया शुद्ध मुनाफा कमा लेता है। गुना जिले में किसानों में गुलाब उत्पादन के बढ़ते हुए उत्साह को देखते हुए उद्यानिकी विभाग द्वारा इस वर्ष 2025-26 में गुना जिले में 50 एकड़ में पॉलीहाउस तैयार कर 150 किसानों को गुलाब की खेती के लिए तैयार किया जाएगा। इसे 5 वर्षों में 500 एकड़ करने का रोडमेप तैयार किया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग द्वारा पॉलीहाउस में गुलाब की खेती की बारीकियां समझने के लिए गुलाब उत्पादकों के दल को महाराष्ट्र से पुणे और तलेगांव ले जाने का कार्यक्रम बनाया गया है।

पॉली हाउस के लिए मिलेगा 50 फीसदी अनुदान  

उपसंचालक उद्यानिकी गुना के.पी.एस. किरार ने बताया कि एक पॉलीहाउस 2500 स्क्वायर फीट का होता है। इसकी लागत 1000 रूपये स्क्वायर फीट आती है। एक पॉली हाउस 25 लाख रुपए में तैयार हो जाता है। पॉलीहाउस के निर्माण पर उद्यानिकी विभाग द्वारा 50 प्रतिशत (12.50 लाख) अनुदान दिया जाता है। गुना के गुलाब ने अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में प्रथम और द्वितीय दोनों स्थान प्राप्त किये थे और सभी स्कॉच राष्ट्रीय अवार्ड 2025 में Because Of Hope श्रेणी में नामांकित किया गया है।

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर होगी ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीद, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News