खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए युवा किसान पारम्परिक तरीके की खेती को छोड़ नई तकनीकों को अपना रहे हैं। ऐसे ही एमपी के खरगोन जिले के एक किसान ने कर दिखाया है। खरगोन जिले के किसान राकेश पाटीदार ने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर पॉली हाउस बनाया है और उससे प्रतिवर्ष 14 लाख रुपये की शुद्ध आय अर्जित कर रहे हैं। जिससे आसपास के गाँव के किसानों को भी प्रेरणा मिल रही है।
दरअसल कसरावद विकासखण्ड के ग्राम सावदा के किसान राकेश भगवान पाटीदार ने उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का लाभ लेकर अपने खेत में मिर्च व टमाटर की खेती के लिए पाली हाउस बनाया है। इस पॉली हाउस में मिर्च और टमाटर के रोप तैयार कर स्थानीय कृषकों को विक्रय कर प्रतिवर्ष 14 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा रहे है।
पॉली हाउस के लिये मिला 16 लाख रुपये का अनुदान
प्रगतिशील किसान राकेश पाटीदार इससे पहले परम्परागत तरीके से कपास की खेती करते थे। जिसमें अधिक मेहनत करनी पड़ती थी और कोई लाभ नहीं मिलता था। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से पॉली हाउस योजना की जानकारी मिलने पर राकेश ने इस योजना का लाभ लेने का मन बना लिया। उन्होंने अपने खेत में 04 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल का पॉली हाउस लगवाया है। इसके लिए उसे 16 लाख 88 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है।
मिर्च और टमाटर की पौध करते हैं तैयार
राकेश पॉली हाउस में मिर्च और टमाटर के रोप तैयार कर स्थानीय कृषकों को बेच देते हैं। जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख रोप तैयार करने में 08 लाख रुपये की लागत आती है। किसान द्वारा तैयार यह पौधे बेचने से उन्हें 22 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है। इस प्रकार राकेश को पॉली हाउस को 01 साल में 14 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। प्रगतिशील किसान राकेश का कहना है कि कपास की खेती में उसे इतना लाभ नहीं मिल पाता था। पॉली हाउस लगने से अच्छी खासी आय हो जाती है और इससे उसका जीवन बदलने लगा है।