28.6 C
Bhopal
बुधवार, जून 18, 2025
होमकिसान समाचारपॉली हाउस की स्थापना के लिए किसानों को दिया जा रहा...

पॉली हाउस की स्थापना के लिए किसानों को दिया जा रहा है 95 प्रतिशत तक का अनुदान

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव ने लूणकरणसर के गाँव सहनीवाला में उद्यान विभाग द्वारा बनाये जा रहे मिनी इजराइल मॉडल का दौरा किया। यहाँ किसानों को पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, लॉ टनल, प्लास्टिक मल्च आदि के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही किसानों को पॉली हाउस की स्थापना के लिए अनुदान भी दिया जाएगा।

किसानों को उन्नत किस्मों के रोग रहित पौधे उपलब्ध कराने के साथ ही फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार हाई टेक तकनीक से इजराइल की तर्ज पर पॉली हाउस का निर्माण कर रही है साथ ही किसान भी नई तकनीक से पॉली हाउस का निर्माण कर उसमें खेती कर सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को प्रशिक्षण और अनुदान दिया जा रहा है। इस कड़ी में राजस्थान के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने बुधवार, 30 अप्रैल के दिन बीकानेर के लुणकरणसर में स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्राह्य परीक्षण केन्द्र (एटीसी), आरओसीएल जैतून फार्म और ग्राम सहनिवाला में उन्नत उद्यानिकी तकनीक द्वारा बनाये जा रहें हाई-टेक हॉर्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने कृषि विज्ञान केन्द्र लुणकरनसर का दौरा कर संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने वार्षिक कैलेण्डर अनुसार विश्वविद्यालय व कृषि उद्यान विभाग के परस्पर समन्वय से किसानों के लिए प्रभावी प्रशिक्षणों का आयोजन करवाने पर बल दिया। जिससे कृषि विज्ञान केन्द्र का समुचित लाभ क्षेत्र के किसानों को ज्यादा से ज्यादा मिल सकें।

यह भी पढ़ें:  किसानों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जैतून फल के तेल निकलवाने के दिए निर्देश

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव ने जैतून फ़ार्म व तेल प्रसंस्करण इकाई आरोसीएल की गतिविधियों का निरीक्षण किया और जैतून उत्पादक किसानों से प्राप्त जैतून फल से समय पर तेल निकलवाने हेतु निर्देश दिए। जैतून फ़ार्म प्रभारी ने प्रसंस्करण इकाई स्थापना से अब तक उत्पादित तेल का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके बाद शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने ग्राहय परीक्षण केन्द्र लुणकरनसर का भी निरीक्षण किया।

किसानों को पॉली हाउस के लिए प्रशिक्षण के साथ ही दिया जा रहा है अनुदान

शासन सचिव ने लूणकरणसर के ग्राम सहनीवाला का भी दौरा किया, जिसे उद्यान विभाग द्वारा उन्नत उद्यानिकी तकनीकी द्वारा मिनी इजराइल मॉडल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग द्वारा सहनीवाला को हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। किसान उन्नत तकनीकी पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, लॉ-टनल, प्लास्टिक मल्च, एकल जल स्त्रोत, सामुदायिक जल स्त्रोत, सोलर पम्प व ड्रीप संयंत्र अपना कर न्युनतम लागत पर अच्छी पैदावार ले सकेंगे। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और जीवन में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें:  सरकार ने 15 रुपये बढ़ाया गन्ने का मूल्य, अब किसानों को मिलेगा यह भाव

बीकानेर का ग्राम सहनीवाला ब्लॉक लूणकरणसर का हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर हेतु चयन किया गया है। जिसमें 30 चयनित किसानों में से प्रत्येक किसान को उच्च तकनीकी पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, लॉ-टनल, प्लास्टिक मल्च, एकल जल स्त्रोत, सामुदायिक जल स्त्रोत, सोलर पम्प व ड्रीप संयंत्र में से पॉली हाउस, शेडनेट हाउस के साथ न्यूनतम अन्य कोई चार घटक से लाभान्वित किया जा रहा है। चयनित किसान को पॉली हाउस स्थापना पर 2000 वर्गमीटर निर्धारित सीमा पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत लघु व सीमांत किसानों को 95 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

11 टिप्पणी

    • सर राज्यों के अनुसार अलग-अलग और कृषक वर्ग के अनुसार अलग-अलग अनुदान का प्रावधान है। आप अपने ब्लॉक या जिले के उद्यानिकी विभाग में संपर्क कर वहाँ से आवेदन करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News