back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, फ़रवरी 12, 2025
होमकिसान समाचारसमर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए इस दिन से शुरू...

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए इस दिन से शुरू होंगे किसान पंजीयन

आगामी आरएमएस सीजन 2025-26 के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 15 जनवरी के दिन पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात और राजस्थान के खाद्य मंत्रियों एवं सहकारिता मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद के लिए किसानों के पंजीयन की तारीख का ऐलान कर दिया है।

समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राज्य में गेहूँ खरीदी के लिये किसानों का ऑनलाइन पंजीयन आगामी 20 जनवरी सोमवार से शुरू होगा। गेहूँ खरीदी के लिये 4 हजार उपार्जन केन्द्र बनाये जाएंगे। पिछले वर्ष 3800 उपार्जन केन्द्र बनाये गये थे। बता दें की इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

यह भी पढ़ें:  किसानों को अधिक मुनाफा मिले इसके लिए बजट में होंगे प्रावधान, सरकार ने किसानों से मांगे सुझाव

किसानों को जल्द किया जाए भुगतान

केन्द्रीय मंत्री जोशी ने समीक्षा बैठक में कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लायें। किसानों को गेहूँ उपार्जन के बाद जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करें। रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू करें। उन्होंने कहा कि क्वालिटी कंट्रोल में जिम्मेदार लोगों की ड्यूटी लगायें।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ की मेकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिये मशीन लगाने का प्रस्ताव है। इससे खराब गेहूँ की खरीदी रुकेगी। उन्होंने समितियों को दिये जाने वाले कमीशन की राशि बढ़ाने की बात कही। राजपूत ने गेहूँ और चावल के द्वितीय त्रैमास के प्रावधानित अनुदान देयक एवं फोर्टिफाइड राइस आदि मदों की लंबित राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News