back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
होमकिसान समाचारकपास खरीदी के लिये शुरू हुए किसान पंजीयन

कपास खरीदी के लिये शुरू हुए किसान पंजीयन

कपास मंडी प्रांगण आनन्द नगर खरगोन में भारतीय कपास निगम (सी.सी.आई.) द्वारा कपास खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ऐसे में जो किसान कपास बेचना चाहते हैं वे किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं। कपास मंडी प्रांगण आनन्द नगर में सी.सी.आई. द्वारा प्रतिदिन अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीयन किया जाएगा।

मंडी सचिव शर्मिला निनामा ने बताया कि पंजीयन करने के समय एवं निलामी के समय संबंधित स्वयं कृषक का उपस्थित होना अनिवार्य होगा। पंजीयन कराने के लिए आधार कार्ड की फोटोकापी, आधार कार्ड से लिंक मोबाईल होना आवश्यक है। साथ ही ऋण पुस्तिका बी-1, बी-2 जिसमें वर्ष 2024-25 कपास का बुवाई का क्षेत्र प्रदर्शित होना आवश्यक है। सी.सी.आई. द्वारा कपास खरीदी पंजीयन उपरान्त कपास सी.सी.आई के मापदण्ड अनुसार पाये जाने पर खरीदी की जायेगी।

सोमवार से शुक्रवार तक होगा पंजीयन

मण्डी सचिव निनामा ने खरगोन जिले के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि वह अपने नजदीकी खरीदी केन्द्र पर पंजीयन कराकर कपास विक्रय में खरगोन मंडी में ला सकते हैं। सी.सी.आई. द्वारा खरगोन मंडी में प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक शासकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर कपास खरीदी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  गैर बासमती चावल पर प्रतिबंध हटने से एमपी के किसानों को होगा फायदा
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News