back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारमेले में किसान को ईनाम में मिला साढ़े 8 लाख रुपए की कीमत...

मेले में किसान को ईनाम में मिला साढ़े 8 लाख रुपए की कीमत वाला 55 एचपी का ट्रैक्टर

कृषि मेले में किसानों को ईनाम में दिए गए ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र

रविवार 12 मार्च के दिन चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार में चल रहे तीन दिवसीय कृषि विकास मेला 2023 समाप्त हो गया। इस मेले की खास बात यह रही कि कृषि विकास मेले में आए किसानों को रोज़ाना लकी ड्रॉ के माध्यम से एक छोटा ट्रैक्टर, पॉवर वीडर एवं सुपर सीडर कृषि यंत्र दिए गए वहीं अंतिम दिन बंपर पुरस्कार के रूप में किसान को एक बड़ा ट्रैक्टर ईनाम में दिया गया। मेले के अंतिम दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

प्रत्येक वर्ष कृषि विभाग और हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 3 दिन का यह मेला आयोजित किया जाता है। इस वर्ष मेले में बड़ी तादाद में किसानों ने आकार पंजीयन करवाया, मेले में किसान भाइयों के लिए कृषि संबंधी हर समस्याओं के समाधान के साथ ही उनके मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई थी। साथ ही किसानों को उन्नत किस्मों के बीज, खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी, मिट्टी की जाँच आदि सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई थी। 

किसानों को ईनाम में दिया गया ट्रैक्टर, पॉवर वीडर एवं सुपर सीडर

मेले में किसानों को ईनाम देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ईनामी ड्रा निकाले। जिसमें बम्पर पुस्कार के रूप में 55 एचपी का ट्रेक्टर, जिसकी कीमत साढ़े 8 लाख रुपये है, का ईनाम गांव ढंढेरी, हिसार ‌के दिनेश को मिला। इसके अलावा, पॉवर वीडर का ईनाम जोगिंदर सिंह, गांव नियाणा, जिला हिसार को मिला। सुपर सीडर का ईनाम अजीत सिंह, गांव डीग, जिला फरीदाबाद तथा 20एचपी छोटे ट्रेक्टर का ईनाम जोगीराम, ‌गांव हड़ोली, जिला फतेहाबाद को मिला।

यह भी पढ़ें   प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऋणी किसान 24 जुलाई तक कर लें यह काम नहीं तो पछताना पड़ेगा

किसानों को 660 ट्रैक्टर पर दिया गया अनुदान

मेले में माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल जी की उपस्थिति में हरियाणा के अनुसूचित जाति के किसानों को तोहफ़ा दिया। 50 करोड़ रुपये की लागत के 660 ट्रैक्टरों पर 20 करोड़ का अनुदान ई-भुगतान के ज़रिए जारी किया गया। यह अनुदान राज्य के किसानों को एसबी-89 योजना के अंतर्गत दिया गया। योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को 35 HP से अधिक के ट्रैक्टर की खरीद पर अधिकतम 3 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाता है। 

विदेशी संस्थान भी मेले में लेंगे भाग

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि हर बार कृषि विभाग और हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 3 दिन का यह मेला आयोजित किया जाता है। अब यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में इस मेले के स्वरूप को बढ़ाया जाएगा। कृषि विभाग, सीआईआई के साथ-साथ आने वाले वक्त में विदेशी विश्वविद्यालय और विदेशी संस्थाओं की भी इस मेले में भागीदारी होगी।

यह भी पढ़ें   अब तक 11 हजार से अधिक कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना का शिकार हुए किसानों को दिया गया मुआवजा

वैज्ञानिकों को किया जाएगा प्रोत्साहित

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि हम सब एक नई कृषि क्रांति की शुरुआत करें। इस कार्य में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय व शोध संस्‍थाओं के वैज्ञानिक मिलकर शोध कार्यों के लिए सहयोग करें और नई विधाओं को आगे लेकर आएं। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। इससे खेती में जहां कृषि लागत कम होगी, वहीं अच्छी उपज होने के साथ-साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।

किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नये-नये प्रयोग किए जा रहे हैं। सरकार ने एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल भी बनाई है। इतना ही नहीं, आने वाले समय में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से कार्गों फ्लाइट शुरू करने की पहल की जाएगी, ताकि हरियाणा के किसानों की ताजा फल एवं सब्जियां अरब देशों को निर्यात की जा सके। मुख्यमंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय के ‌वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे कम लागत और अधिक पैदावार कैसे हो, इस विषय पर शोध करें और उन्नत किस्म के बीज तैयार करें। साथ ही खाद्यानों की मार्केटिंग के लिए समुचित व्यवस्‍था सुनिश्चित हो, यह कार्य मार्केटिंग बोर्ड द्वारा किया जाए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप