back to top
मंगलवार, अप्रैल 23, 2024
होमकिसान समाचारकिसान ऋण माफी योजना सम्बंधित ताजा स्थिति यहाँ जान सकेगें

किसान ऋण माफी योजना सम्बंधित ताजा स्थिति यहाँ जान सकेगें

किसान कर्ज माफी ऑनलाइन स्थिति एवं फोन नम्बर

फसल ऋण माफी योजना को शुरू हुए एक वर्ष से भी ज्यादा हो गया है | सरकार ने कर्ज माफी एक साथ न करके चरणों में करने का फैसला लिया है जिससे अभी तक सभी किसानों से कर्ज माफ़ नहीं हुए हैं| ऐसे में किसानों के मन में संशय की स्थिति है | “जय किसान फसल ऋण माफी योजना” का एक चरण पूरा हो चूका है है जिसमें 21 लाख किसानों के 50 हजार रुपये तक के लोन माफ़ किये जा चुके हैं | वहीँ दुसरे चरण में लगभग 12 लाख किसानों के कर्ज माफ किये जाना है |  सरकार द्वारा किसानों के 2 लाख रुपये तक के फसली ऋण माफ़ करने के लिए यह योजना लागू की गई थी जिसका अभी दूसरा चरण चल रहा है | ऐसे में किसानों को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल रही है उनका कर्ज माफ़ कब किया जाएगा | इन सभी संशयों को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की जा रही है | जिसमें किसान कर्ज माफी सम्बंधित सभी ताजा जानकारी जान सकेंगे |

यह भी पढ़ें   मुर्रा भैंस के साथ ही अब सरकार देगी अच्छी नस्लों की गायों को बढ़ावा

किसान यहाँ फसल ऋण माफी योजना पोर्टल एवं फोन नम्बर

जय किसान फसल ऋण माफ़ी माफ़ी योजना में आवेदकों को उनके आवेदन की वर्तमान स्थिति (स्टेट्स रिपोर्ट) की जानकारी सी.एम.हेल्पलाइन (188)/ऋण माफ़ी पोर्टल www.cmlws.mp.online.gov.in के माध्यम से दिये जाने का निर्णय लिया है | इसके लिए कृषि विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजित केसरी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एम.पी.ऑनलाइन को इस बारे में विस्तृत दिशा–निर्देश जारी कर दिए गए हैं |

किसान जान सकेगें लोन माफी की ताजा स्थिति 

दिशा–निर्देश के अनुसार एम.पी.ऑनलाइन संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा सी.एम. हेल्पलाइन के अधिकारीयों से समन्वय कर तकनीकी बिन्दुओं के संबंध में जानकारी भेजने और प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी | इस व्यवस्था में आवेदक द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन पर फोन करके अपना ऋण माफ़ी सीरियल नंबर/मोबाईल नंबर बताये जाने पर उसे प्रकरण की वर्तमान स्थिति बताई जाएगी | किसान ऋण माफ़ी की जानकारी प्राप्त करने के लिए 188 पर फोन करें |

कर्ज माफी की जानकारी न मिलने पर क्या होगा ?

आवेदक के प्राप्त जानकारी से संतुष्ट नहीं होने पर उसका आवेदन एल-1 श्रेणी अर्थात अनुभागीय अधिकारी राजस्व के पास दर्ज किया जाएगा | वहां भी 15 दिन में निराकरण नहीं होता है, तो आवेदन उप संचालक के पास भेज जाएगा | उप संचालक द्वारा 15 दिन में निराकरण नहीं किये जाने पर जिला कलेक्टर के पास आवेदन भेजा जाएगा | यदि कलेक्टर द्वारा 15 दिन की समय-सीमा में भी आवेदन का निराकरण नहीं होता है, तो आवेदक संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के पास भेजा जाएगा |

यह भी पढ़ें   कृषि टयूबवैल कनैक्शन के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, किसानों को करना होगा यह काम

फसल ऋण माफी योजना की ताजा जानकारी ऑनलाइन जानने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

53 टिप्पणी

    • सर यह तो उस समय जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही सटीक जानकारी दी जा सकती है | बाकी जहाँ जमीन है वहां कर्जमाफी होती है तोकर्ज माफ़ होना चाहिए क्योंकि यह बैंक कहाँ है इस पर निर्भर नहीं करता|

  1. Sir mera loan maff huwa parntu bank manager kuad nikal kar khaa gaya he sir us ne bola ki tumar loan maff nhi huwa he sir hamri khai suwai nhi ho rhi he ham kya kare sir ham atmhatya karni par shakti he sir me up bijnor disteek se Hu sir mera name Arjun sharma he mere bank ka name panjb national banks. .najibabad city mera kcc fifty thousands
    Rupy ka he sir a /c..1834008800054175 city najibabad mera phone number 9690306296. .Help me sir ham

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप