मुफ्त में होगी खेत की मिट्टी एवं बीजों की जांच
मध्यप्रदेश में अभी नई सरकार का गठन हुआ है एवं श्री सचिन यादव किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री बने हैं |मंत्री बनते ही उन्होंने किसानों के लिए खेत की मिट्टी एवं बीजों की जांच मुफ्त में करने का फैसला लिया है एवं इस सन्दर्भ में निर्देश दिए जा चुके हैं किसान अब बिना किसी शुल्क के मिट्टी एवं बीजों की जांच करवा सकेगें |
किसानों के खेतों की मिट्टी और बीजों के परीक्षण का कार्य अब नि:शुल्क होगा। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में सात राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशालाएँ ग्वालियर, उज्जैन, इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सागर और होशंगाबाद में संचालित हैं।
बीजों की जांच
इन प्रयोगशालाओं में किसान स्वयं के द्वारा तैयार किये गये बीज के नमूनों की जाँच करवा सकेंगें। प्रयोगशाला में बीज के नमूनों की शुद्धता, अंकुरण, नमी के परीक्षण के बाद शुद्धता की रिपोर्ट तैयार कर किसानों को नि:शुल्क दी जायेगी।
मिट्टी की जांच
देश में मिट्टी नमूनों के परीक्षण के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ सामान्य वर्ग के किसानों से अब कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों से पहले प्रति मिट्टी नमूने की जाँच पर विश्लेषण शुल्क 33 रूपये और सामान्य वर्ग के किसान से विश्लेषण शुल्क 45 रूपये लिया जाता था। प्रदेश में 50 विभागीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएँ संचालित हो रही हैं। इन प्रयोगशालाओं में किसानों को परीक्षण की सुविधायें दी जा रही हैं।
मेरा नाम कमल सिंह है जी मे ग्रेटर नोएडा के पास दादरी फूलपुर गाँव में रहता हूँ जी मैंने रूद्राकक्ष के पौधे लाकर घर लगाये थे जी केई बार पर वो सुकू जाते हे जी केई बार लाकर बोए जी परिणाम कुछ नही मिलता है जी मेने घर लाकर बोए थे जी तो मे उस घर की मिट्टी को जांच करवाना चहाता हूँ जी मे जो ये चहाता हूँ जी की हमारे घर पर रूद्राकक्ष के पौधे की नर्सरी होजाये जी आप का मे बहुत आभार करता हूँ जी की आप मेरी सहायता करंगे जी आप मेरी मिट्टी जांच करवाना में मेरी सहायता करे जी धन्यवाद जी