back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहकिसान अपने खेत को बीघा, एकड़, हेक्टयर में इस तरह नापे, खेत...

किसान अपने खेत को बीघा, एकड़, हेक्टयर में इस तरह नापे, खेत मापने की इकाइयां

भारत में खेत मापने की इकाइयां

किसान अपने  खेत को मापने में हर वक्त दुविधा में रहते हैं | यह तब ज्यादा हो जाता है जब बीघा को एकड़ में , एकड़ को हेक्टयर में या फिर सभी को वर्गमीटर में  बदलना रहता है | किसान जब खाद उर्वरक या बीज खेत में देना रहता है तो पैकेट पर यह लिखा रहता है कि इस बीज को प्रति हेक्टयर देना है तब मुश्किल होती है | किसानों को उस समय ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ता है जब एक राज्य से दुसरे राज्यों में भूमि की मापना पड़ता है | किसान समाधान ने माप लेने कि सभी की जानकारी लेकर आया है | जिससे आज के बाद कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा | यह माप का फार्मूला आप के पास रहना चाहिए जिससे जब जरुरत हो इसका उपयोग करें |

क्षेत्र/भूमि/खेत हेतु उपयोग में आने वाली माप इकाइयाँ  

1 हेक्टयर

2.47100 एकड़

100 × 100 वर्ग मीटर

1 एकड़

0.40468 हेक्टयर

4840 वर्ग याड

43560 वर्ग फीट

0.00156 वर्गमिल

1 वर्गमिल

640 एकड़

259 हेक्टयर

2.59 वर्ग किलोमीटर

1 वर्गकिलोमीटर

0.3861वर्गमिल

100 वर्ग फीट

9.290 वर्ग मीटर

10 मार्लस

0.0253 हेक्टयर

10 बीघा

0.8440 हेक्टयर

2.0830 एकड़

10 बिस्वा

0.0420 हेक्टयर

20 बिस्वा

1 बीघा

20 बिस्वानी

1 बिस्वा

4.8 बीघा

1 एकड़

640 एकड़

1 वर्ग मिल

10 कानाल

1 हेक्टयर

1 कानाल

20 मार्लस

यह भी पढ़ें   जुलाई महीने में मक्का की खेती करने वाले किसान करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

36 टिप्पणी

    • किस राज्य से हैं ? सभी राज्यों यूनिट अलग अलग हो सकती है | मध्यप्रदेश में 0.28703761120000004 बीघा , उत्तरप्रदेश में 0.127572271648 बीघा |

    • मध्यप्रदेश में 1 एकड़ में
      3.63 बीघा
      0.40 हेक्टेयर
      72.6 विस्वा
      36.6 विस्वा कच्चा

      उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ में
      1.61 बीघा
      43560 वर्ग फीट
      0.40 हेक्टेयर

    • सर बहुत सी ऐप एवं कैलकुलेटर उपलब्ध हैं ऑनलाइन उनका प्रयोग करें | उससे आप अपने अनुसार जो इकाई आपके क्षेत्र में प्रचलित हैं कन्वर्ट कर सकते हैं |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप