28.6 C
Bhopal
मंगलवार, मार्च 25, 2025
होमकिसान समाचारसूखा प्रभावित प्रत्येक किसान को मिलेगा 13,800 रुपये तक का मुआबजा

सूखा प्रभावित प्रत्येक किसान को मिलेगा 13,800 रुपये तक का मुआबजा

सूखा प्रभावित प्रत्येक किसान को मिलेगा 13,800 रुपये तक का मुआबजा

वर्ष 2018 में कम बारिश के कारण कई क्षेत्र सूखे की मार झेल रहें  है | पहले कम बारिश के कारण खरीफ फसल का रकबा कम हुआ है और अब बोई हुई खरीफ फसल सिंचाई के आभाव में सूखा रही है  | बिहार में 34 लाख हेक्टयर धान की बुवाई होती थी लेकिन कम बारिश के कारण बिहार में 32 लाख हेक्टयर की ही बुवाई हुई है | अब यह 32 लाख हेक्टयर भूमि को भी नहीं बचाया जा सकता है |

सरकार के बहुत प्रयासों के बाबजूद भी किसान अपनी फसल को बचा पाने में कामयाब नहीं हो सके है | कम बारिश के कारण बिहार के 23 जिले तथा 203 ब्लाक के किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं जिनकी अनुमानित संख्या 10 लाख है |  इस सभी को देखते हुए वहां की सरकार ने किसानों को रबी फसल की बुआई करने के लिए सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए इनपुट सब्सिडी देने का फैसला लिया है |

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 18 से 20 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश

कितनी राशि दी जाएगी ?

बिहार सरकार ने प्रदेश के 23 जिलों के 206 ब्लाक को सूखा घोषित किया है | सरकार ने 23 जिलों  के किसानों को बिहार किसान सहायता योजना के तहत मुआबजा दे रही है | प्राकृतिक आपदा के तहत प्रत्येक किसान को प्रति हेक्टयर 6,800 रु. दिया जायेगा | एक किसान को अधिकतम 2 हेक्टयर का ही राशी दी जाएगी एवं एक किसान को न्यूनतम 1,000 रु. आवश्य ही दिया जायेगा  |

सूखाग्रस्त जिले

पटना, नालन्दा, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमुर, गया, जहानाबाद, नवादा, ओरंगाबाद, सारण, सिवान, गोपालगंज,बांका, शेखपुरा, वैशाली, भागलपुर, जमुई, दरभंगा, मधुबनी , समस्तीपुर, मुंगेर, सहरसा

आवेदन कैसे करें ?

किसान को बिहार डी.बी.टी. में पंजीयन  करवाना जरुरी है | यदि किसी किसान का अभी तक डी.बी.टी पर पंजीयन नहीं है तो वह आज ही डी.बी.टी. पर पंजीयन करायें | उसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | इस योजना के लाभ उठाने के लिए किसान को डी.बी.टी. पंजीयन संख्या के अनुसार बिहार किसान सहायता योजना में पंजीयन किया जा सकता हैं  |

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 13 से 14 मई के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

योजना का लाभ लेने अथवा मुआबजा पाने के लिए किसानों को 31 अक्टूबर तक पंजीयन करवाना अनिवार्य है | आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कृषि इनपुट का लाभ दिया जायेगा | योजना की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खतों में अंतरित की जाएगी | जिन किसानों का डी.बी.टी. में पंजीयन है वह सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकता है |

सब्सिडी हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

डी.बी.टी. में पंजीयन करबाने के लिए क्लिक करें  

दियारा विकास योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली सहायता

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

8 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News