सूखा प्रभावित प्रत्येक किसान को मिलेगा 13,800 रुपये तक का मुआबजा
वर्ष 2018 में कम बारिश के कारण कई क्षेत्र सूखे की मार झेल रहें है | पहले कम बारिश के कारण खरीफ फसल का रकबा कम हुआ है और अब बोई हुई खरीफ फसल सिंचाई के आभाव में सूखा रही है | बिहार में 34 लाख हेक्टयर धान की बुवाई होती थी लेकिन कम बारिश के कारण बिहार में 32 लाख हेक्टयर की ही बुवाई हुई है | अब यह 32 लाख हेक्टयर भूमि को भी नहीं बचाया जा सकता है |
सरकार के बहुत प्रयासों के बाबजूद भी किसान अपनी फसल को बचा पाने में कामयाब नहीं हो सके है | कम बारिश के कारण बिहार के 23 जिले तथा 203 ब्लाक के किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं जिनकी अनुमानित संख्या 10 लाख है | इस सभी को देखते हुए वहां की सरकार ने किसानों को रबी फसल की बुआई करने के लिए सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए इनपुट सब्सिडी देने का फैसला लिया है |
कितनी राशि दी जाएगी ?
बिहार सरकार ने प्रदेश के 23 जिलों के 206 ब्लाक को सूखा घोषित किया है | सरकार ने 23 जिलों के किसानों को बिहार किसान सहायता योजना के तहत मुआबजा दे रही है | प्राकृतिक आपदा के तहत प्रत्येक किसान को प्रति हेक्टयर 6,800 रु. दिया जायेगा | एक किसान को अधिकतम 2 हेक्टयर का ही राशी दी जाएगी एवं एक किसान को न्यूनतम 1,000 रु. आवश्य ही दिया जायेगा |
सूखाग्रस्त जिले
पटना, नालन्दा, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमुर, गया, जहानाबाद, नवादा, ओरंगाबाद, सारण, सिवान, गोपालगंज,बांका, शेखपुरा, वैशाली, भागलपुर, जमुई, दरभंगा, मधुबनी , समस्तीपुर, मुंगेर, सहरसा
आवेदन कैसे करें ?
किसान को बिहार डी.बी.टी. में पंजीयन करवाना जरुरी है | यदि किसी किसान का अभी तक डी.बी.टी पर पंजीयन नहीं है तो वह आज ही डी.बी.टी. पर पंजीयन करायें | उसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | इस योजना के लाभ उठाने के लिए किसान को डी.बी.टी. पंजीयन संख्या के अनुसार बिहार किसान सहायता योजना में पंजीयन किया जा सकता हैं |
योजना का लाभ लेने अथवा मुआबजा पाने के लिए किसानों को 31 अक्टूबर तक पंजीयन करवाना अनिवार्य है | आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कृषि इनपुट का लाभ दिया जायेगा | योजना की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खतों में अंतरित की जाएगी | जिन किसानों का डी.बी.टी. में पंजीयन है वह सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकता है |
Paisa chaihiye
किस राज्य से हैं आप ? किस योजना के तहत आपने आवेदन किया था ?
Pipra moje ki sukha ghosit list
सवाल स्पष्ट करें ? किस राज्य से हैं ?
Chandan Kumar pandit Radar name Ramdev pandit
जी सर क्या जानकारी चाहिए ?
Leave a relly
Ok