कृषि यंत्र अनुदान हेतु एक और मौका
वित्त वर्ष 2020–21 का अंतिम माह चल रहा है ऐसे में राज्य सरकारों के द्वारा जारी पिछले वर्ष के बजट के लक्ष्यों को पूर्ण किया जा रहा है | इस क्रम में हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र देने के लिए चल रही योजना SMAM–SUB MISSION OF AGRICULTURE MECHANIZATION SCHEME 2020–21 के तहत किसानों से आवेदन मांगे गये थे जिसकी प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हुई है | ऐसे में सरकार ने किसानों को एक और मौका दिया है |
इस योजना के तहत 18 फरवरी 2021 तक कृषि यंत्र खरीद कर विभाग के पोर्टल पर आवेदन करने थे | जिन किसानों ने 18 फरवरी तक कृषि यंत्रों को खरीद कर 27 फरवरी 2021 तक ई – वे विल, स्वयं घोषणा पत्र जीपीएस लोकेशन वाली मशीन के साथ की रंगीन फोटो विभाग के पोर्टल (https://www.agriharyanacrm.com/) पर अपलोड कर दिया था उन सभी किसानों को सत्यापन के लिए जिला कार्यालय पर बुलाया जा रहा है |
किसी करणवश से किसान 27 फरवरी तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाए हैं उन सभी किसानों को एक और मौका दिया गया है | अब किसान 15 मार्च तक कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर ई–वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र जीपीएस लोकेशन वाली मशीन के साथ की रंगीन फोटो विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दें | जिसके बाद इसी वित्त वर्ष में सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा |
किसान इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु कर सकेंगे आवेदन
SMAM योजना 2020–21 के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिये जा रहे हैं | योजना के अनुसार बुवाई से कटाई तक के यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे है | जो इस प्रकार है :-
- पराली प्रबंधक
- मेज प्लान्टर
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल
- हैप्पी सीडर
- हस्त चालित स्प्रेयर
- पावर नेपसेक स्प्रेयर
- जीरो टिल सीड ड्रील
- रोटावेटर
- टर्बोसीडर
- लेजर लेंडर लेवलर
- न्यूमेटिक प्लान्टर
- रीपर बाइंडर
- स्ट्रॉ रीपर
- ट्रेक्टरऑपरेटेड क्रॉप रीपर कम बाइंडर
- श्रव मास्टर / स्लेशर
- स्ट्रॉ बेलर
- ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रयेर
किन किसानों को योजना का लाभ दिया जा रहा है ?
ट्रेक्टर से जुड़े कृषि यंत्रों के लिए किसान के पास ट्रेक्टर होना जरुरी है | इसके साथ ही किसान का मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए | आवेदन के बाद पटवारी की रिपोर्ट, आनलाइन आवेदन की प्रति, मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रति , ट्रेक्टर की आरसी, आधार कार्ड, पेन कार्ड व बैंक पासबुक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवानी होती है |
किसान अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें
योजना से जुड़े किसी भी प्रकार कि जानकारी के लिए कृषि उप निदेशक / कृषि सहायक अभियन्ता के कार्यालय अथवा राज्य टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर या अपने ब्लाक या जिले के कृषि विभाग कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं | इसके लिए अधिक जानकारी विभाग की वेबसाईट www.agriharyana.gov.in या https://www.agriharyanacrm.com/ पर उपलब्ध है |