डिस्क प्लाऊ (Disc Plough) कृषि यंत्र एक ट्रैक्टर से चलने वाला भूमि जोतक कृषि यंत्र या हल है, जिसका मुख्य काम खेतों की जुताई करना है। इस यंत्र का प्रयोग मुख्यतः बंजर भूमि में तथा अप्रयुक्त भूमि में कृषि हेतु पहली जुताई (Tillage) के लिए जाता है। इस कृषि यंत्र के उपयोग से किसान शुष्क, बंजर, पथरीली एवं ऊबड़-खाबड़ ज़मीन को खेती के लिए तैयार करने में कर सकते हैं। इस यंत्र की मदद से किसान खेतों की गहरी जुताई भी कर सकते हैं। अधिक से अधिक किसान इस कृषि यंत्र का उपयोग कर सकें इसके लिए सरकार द्वारा इस कृषि यंत्र पर सब्सिडी भी दी जाती है।
डिस्क प्लाऊ की विशेषताएँ एवं बनावट
इस यंत्र में खेतों की जुताई के लिए डिस्क लगी होती है, जो जुताई के दौरान घर्षण को कम करती है क्योंकि इसमें फिसलने वाले हल के तल के स्थान पर लुढ़कने वाले हल का तल होता है। डिस्क प्लाऊ में एक साधारण फ्रेम, डिस्क बीम असेंबली, रॉकशाफ़्ट कैटेगरी- 1 या कैटेगरी- 2, एक भारी स्प्रिंग फेरो व्हील और गेज व्हील लगे होते हैं। कुछ डिस्क प्लाऊ के माडलों में 2, 3, या 4 बॉटम चालित प्लाऊ होते हैं जो आवश्यकतानुसार सब-बीम को हटाकर या जोड़कर व्यवस्थित किए जा सकते हैं।
डिस्क के कोण 40 से 45 डिग्री तक वांछित कटाई की चौड़ाई के अनुसार तथा खुदाई के लिए 15 से 25 डिग्री तक व्यवस्थित किए जा सकते हैं। प्लाऊ की डिस्क उच्च कोटि के इस्पातीय लोहे द्वारा या सामान्य लोहे द्वारा निर्मित होती हैं तथा उनकी धार सख़्त तथा पैनी होती है। डिस्क टेपर्ड रोलर बेरिंग पर लगी होती है। स्क्रैपर चिकनी मिट्टी में डिस्क पर मिट्टी जमाने से बचाते हैं। फेरो स्लाइस राइड, करवेचर के साथ मिट्टी को विस्तृत करने से पूर्व बारीक कर देता है।
डिस्क प्लाऊ में फरों की संख्या 2 से 4 तक होती है, वहीं डिस्क की माप 600 से 800 मिलीमीटर तक की होती है। डिस्क प्लाऊ की लंबाई 1180 से 2362 मिलीमीटर, चौड़ाई 889-1194 मिलीमीटर तथा ऊँचाई 1092-1118 मिलीमीटर तक होती है। प्रति डिस्क की कटाई चौड़ाई 200 से 300 मिमी व्यवस्थित करने योग्य कार्य करने की चौड़ाई 600-1200 मिलीमीटर, कार्य गहराई क्षमता 300 मिलीमीटर तक होती है। वहीं इसका वजन 236-376 किलोग्राम तक होता है। इस यंत्र को 35 हॉर्स पॉवर से 50 हॉर्स पॉवर या इससे अधिक शक्ति के ट्रैक्टर की मदद से आसानी से चलाया जा सकता है।
डिस्क प्लाऊ से जुताई के लाभ
- इसका उपयोग बंजर तथा अप्रयुक्त भूमि में खेती के लिए प्रारंभिक कटाव के लिए किया जाता है।
- डिस्क प्लाऊ को मिट्टी में घुसने के लिए मजबूर किया जा सकता है, जो एम.बी. प्लाऊ के साथ काम करने के लिए बहुत कठोर और सुखी होती है।
- इस यंत्र का उपयोग चिपचिपी या चिकनी मिट्टी में भी अच्छी तरह से किया जा सकता है, जिसमें मोल्ड बोर्ड हल (MB Plough) काम नहीं करता।
- यह गहरी जुताई के लिए अधिक उपयोगी है।
- इसका उपयोग पथरीली और ऊबड़-खाबड़ मिट्टी में बिना टूटने के ख़तरे के साथ किया जा सकता है।
- यह यंत्र तब भी अच्छी तरह से काम करता है जब घर्षणकारी मिट्टी में डिस्क का काफी हिस्सा घिस जाता है।
- यह ढीली मिट्टी में बिना अवरोध पैदा किए काम करता है।
- जब स्क्रैपर्स लगाए जाते हैं तो यह मिट्टी को भी उलट देता है।
- यदि इस यंत्र का उपयोग स्क्रैपर के बिना किया जाए तो इसमें उलटाव की बजाय मिट्टी का मिश्रण अधिक होता है।
- डिस्क प्लाऊ की रखरखाव की लागत कम होती है।
डिस्क प्लाऊ पर दिया जाने वाला अनुदान (Subsidy on Disc Plough)
केंद्र सरकार द्वारा देशभर में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत किसानों को डिस्क प्लाऊ पर अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को कृषि यंत्र की कीमत पर 50 प्रतिशत एवं अन्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। वहीं कुछ राज्य सरकारों के द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत 40 से 80 प्रतिशत तक की भी सब्सिडी दिये जाने का भी प्रावधान है।
डिस्क प्लाऊ की कीमत (Disc Plough Price)
बाजार में कई कंपनियों के द्वारा अलग-अलग बॉटम के डिस्क प्लाऊ उपलब्ध हैं जो अलग-अलग हॉर्स पॉवर के ट्रैक्टर से चलाये जा सकते हैं, जिनकी क़ीमत 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है। किसान अपनी पसंद की कंपनी या डीलर से मोल भाव कर अपनी आवश्यकता के अनुसार इस कृषि यंत्र को खरीद सकते हैं। इसमें सरकार द्वारा अलग-अलग हॉर्स पॉवर से चलने वाले डिस्क प्लाऊ पर सब्सिडी दी जाती है। किसानों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए पहले कृषि विभाग में आवेदन करना होता है, जिसके बाद यदि किसान का चयन हो जाता है तब वह किसान योजना का लाभ लेकर सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीद सकता है।
[email protected]