back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारबिहार सरकार किसानों को दे रही है डीजल पर अनुदान अभी आवेदन...

बिहार सरकार किसानों को दे रही है डीजल पर अनुदान अभी आवेदन करें

सिंचाई के लिए डीजल अनुदान

खरीफ फसल की सिंचाई के लिए अनुदान के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है की रबी मौसम में भी किसानों को सिंचाई के लिए आर्थिक मदद दी जाए | रबी मौसम में मुख्य रूप से गेंहू तथा मक्का आता है इसके अलावा सब्जी को सिंचाई की जरुरत होती है | इस लिए बिहार राज्य सरकार ने किसानों को रबी मौसम के सभी फसल के सिंचाई के लिए आर्थिक मदद दे रही है | यह योजना में सभी वर्ग के किसान तथा सभी जोत वाले किसान को शामिल किया गया है | इस योजना के लाने के मुख्य कारण यह भी रहा है की इस वर्ष प्रदेश में बारिश कम हुई है | जिससे प्राकृतिक सिंचाई से किसान वंचित रह गए हैं |

किसान को कितना लाभ होगा ?

रबी मौसम में गेंहू , मक्का, दलहनी , तेलहानी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की सिंचाई हेतु एक एकड़ क्षेत्र में एक सिंचाई के लिए 10 लीटर डीजल खपत अनुमान्य के आलोक में प्रति एक लीटर डीजल के क्रय करने पर 50 रु. अनुदान दिया जायेगा | इस प्रकार किसान को डीजल पम्प से एक एकड़ सिंचाई करने पर 500 रु. डीजल अनुदान दिया जायेगा |

यह भी पढ़ें   सरकार अब धान, मक्का सहित इन खरीफ फसलों के नुक़सान पर भी देगी मुआवजा, अधिसूचना जारी

इस योजना के तहत गेहूं की 4 सिंचाई, मक्का के 3 सिंचाई एवं अन्य रबी फसलों (दलहनी, तेलहनी) फसलों के लिए 2 सिंचाई के साथ – साथ सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की सिंचाई के लिए भी 2 सिंचाई के लिए 50 रुपया प्रति लीटर की दर से अनुदान दिया जायेगा |

यह योजना किस फसल के लिए है ?

यह योजना मुख्य रूप से गेंहू में चार सिंचाई देने के लिए लाई गई है | लेकिन सरकार ने गेंहू के अलावा मक्का, दलहनी फसल, तेलहनी फसल , औषधी के साथ – साथ सब्जी को भी जोड़ा है |

इस योजना की पात्रता क्या है ?

यह योजना बिहार राज्य के लिए है तथा बिहार के सभी 38 जिलों के लिए लागु की गई है | इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के किसान आते हैं | भूमि ,जिला , तथा जातीय वर्ग पर किसी भी तरह का अन्तर नहीं रखा गया है | यह योजना का लाभ गरीब किसानों के साथ – साथ शहरी क्षेत्र के किसानों को भी दिया जायेगा |

यह भी पढ़ें   सरकार ने जारी की 2000 रुपये की किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें आपके बैंक खाते में आई या नहीं

इस योजना को प्राप्त कैसे करें ?

इस योजना को प्राप्त करने के लिए किसान को सबसे पहले डी.बी.टी.(DBT) में पंजीयन करना जरुरी है | DBT में पंजीयन करने के लिए आप के पास आधार कार्ड जरुरी है तथा आधार कार्ड मोबाईल से जुड़ा होना चाहिए | इसके बाद जाकर नीचे दी गई लिंक पर जाकर पंजीयन करें | DBT में पंजीयन नम्बर के आधार पर डीजल सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते है | एक बात यह ध्यान रखना होगा की आप के पास डीजल का बिल होना जरुरी है तथा बिल नम्बर  से अलग – अलग तारिक का होना चाहिए |

डीजल पर अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन करें 

किसान समाधान के Youtube चेनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएँ

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप