back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमपशुपालन और मछली पालनसफेद अण्डे देने वाली व्यावसायिक मुर्गी की विकसित प्रजाति

सफेद अण्डे देने वाली व्यावसायिक मुर्गी की विकसित प्रजाति

सफेद अंडे देने वाली व्यावसायिक मुर्गी की विकसित प्रजाति

कैरी प्रिया

अण्डे वाली मुर्गियों के प्रजनकों का मुख्य संबंध अच्छी गुणवत्ता के लेयर उत्पादन से है अर्थात् ऐसी लेयर मुर्गी जिसकी आहार दक्षता अच्छी एवं चुजे की लागत कम हो तथा अधिक अण्डा उत्पादन वाली हो । कैरी प्रिया, जिसे पहले आईएलआई-80 के नाम से जाना जाता था, इसी प्रकार की सफेद अण्डे देने वाली एक एलेयर मुर्गी है कैरी प्रिया ह्वाइट लेगहार्न बंशावली के सर्वोत्कृष्ट नर तथा मादा मुर्गी के संकरण से विकसित की गई है।

उत्पादन विशिष्टताएँ

परिपक्वताप्रथम अण्डा उत्पादन17 से 18 सप्ताह
50% उत्पादन150 दिन
सर्वाधिक उत्पादन26 से 28 सप्ताह
जीवन क्षमताग्रोविंग (वर्द्धनशील)96%
लेइंग (अण्डे देने के दौरान)94%
अण्डा उत्पादनसर्वाधिक92%
हेन हाउस्ड से 72 सप्ताह298 अण्डे से अधिक
हेन डे से 72 सप्ताह301 अण्डे से अधिक
आहार खपतप्रति दर्जन अण्डे1.77 कि.ग्रा.
प्रति कि.ग्रा. अण्डे2.57 कि.ग्रा.
अण्डे का आकारऔसत अण्डा भार57 ग्राम
अण्डे की गुणवत्ताआन्तरिकआन्तरिक गुणवत्ता में उत्कृष्ट
स्वभावपकड़ने में आसान, विभिन्न प्रबंधन पद्धतियों में अच्छा प्रदर्शन
यह भी पढ़ें:  गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए इस तरह करें देखभाल

 

विशिष्ट विशेषतायें

  • आहार अन्तरण में दक्ष
  • आहार लागत पर अत्यधिक सम्भावित लाभ
  • अन्य स्टाकों पर प्रधानता
  • लेइंग हाउस मृत्युदर कम

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News