back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमपशुपालनसफेद अण्डे देने वाली व्यावसायिक मुर्गी की विकसित प्रजाति

सफेद अण्डे देने वाली व्यावसायिक मुर्गी की विकसित प्रजाति

सफेद अंडे देने वाली व्यावसायिक मुर्गी की विकसित प्रजाति

कैरी प्रिया

अण्डे वाली मुर्गियों के प्रजनकों का मुख्य संबंध अच्छी गुणवत्ता के लेयर उत्पादन से है अर्थात् ऐसी लेयर मुर्गी जिसकी आहार दक्षता अच्छी एवं चुजे की लागत कम हो तथा अधिक अण्डा उत्पादन वाली हो । कैरी प्रिया, जिसे पहले आईएलआई-80 के नाम से जाना जाता था, इसी प्रकार की सफेद अण्डे देने वाली एक एलेयर मुर्गी है कैरी प्रिया ह्वाइट लेगहार्न बंशावली के सर्वोत्कृष्ट नर तथा मादा मुर्गी के संकरण से विकसित की गई है।

उत्पादन विशिष्टताएँ

परिपक्वता प्रथम अण्डा उत्पादन 17 से 18 सप्ताह
50% उत्पादन 150 दिन
सर्वाधिक उत्पादन 26 से 28 सप्ताह
जीवन क्षमता ग्रोविंग (वर्द्धनशील) 96%
लेइंग (अण्डे देने के दौरान) 94%
अण्डा उत्पादन सर्वाधिक 92%
हेन हाउस्ड से 72 सप्ताह 298 अण्डे से अधिक
हेन डे से 72 सप्ताह 301 अण्डे से अधिक
आहार खपत प्रति दर्जन अण्डे 1.77 कि.ग्रा.
प्रति कि.ग्रा. अण्डे 2.57 कि.ग्रा.
अण्डे का आकार औसत अण्डा भार 57 ग्राम
अण्डे की गुणवत्ता आन्तरिक आन्तरिक गुणवत्ता में उत्कृष्ट
स्वभाव पकड़ने में आसान, विभिन्न प्रबंधन पद्धतियों में अच्छा प्रदर्शन
यह भी पढ़ें   यदि आपके पास पशु है तो बारिश के मौसम में करें यह काम, नहीं होगा आर्थिक नुकसान

 

विशिष्ट विशेषतायें

  • आहार अन्तरण में दक्ष
  • आहार लागत पर अत्यधिक सम्भावित लाभ
  • अन्य स्टाकों पर प्रधानता
  • लेइंग हाउस मृत्युदर कम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप