28.6 C
Bhopal
सोमवार, अप्रैल 21, 2025
होमकिसान समाचारछुट्टी के बावजूद भी 18 और 19 अप्रैल के दिन जारी...

छुट्टी के बावजूद भी 18 और 19 अप्रैल के दिन जारी रहेगी गेहूं की खरीद, किसान कराएं स्लॉट बुकिंग

एमपी सरकार ने 18 और 19 अप्रैल के दिन सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद भी समर्थन मूल्य MSP पर गेहूँ खरीदी का काम जारी रखने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसान इन दिनों के लिए स्लॉट बुकिंग कराकर अपनी उपज बेच सकते हैं।

अधिक से अधिक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP पर गेहूँ की खरीद की जा सके इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने किसान हित में बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सभी उपार्जन केन्द्रों पर आगामी 18 और 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद भी गेहूं की खरीदी का काम निर्बाध रूप से जारी रहेगा। इसके लिए किसान स्लॉट बुक करा सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार 18 अप्रैल के दिन गुड फ्राइडे की छुट्टी है।

मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि यह निर्णय किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि उपार्जन प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। किसान इन तिथियों में स्लॉट बुक कर बिना किसी परेशानी के गेहूं बेच सकेंगे। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

कलेक्टरों को दिए गए निर्देश

खाद्य मंत्री ने समस्त जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में उपार्जन केन्द्रों की निरंतर मॉनीटरिंग करें। उपार्जन कार्य से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों और एजेंसियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि किसानों को कतारों में लंबा इंतजार न करना पड़े, तुलाई, रख-रखाव, भुगतान और परिवहन की सभी व्यवस्थाएँ समय पर और पारदर्शिता से हों।

यह भी पढ़ें:  किसान अब MSP पर बेच सकेंगे 100 क्विंटल से अधिक गेहूं, नहीं होगी सत्यापन की आवश्यकता

किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसलिए अवकाश के दिन भी उपार्जन कार्य जारी रखा जाएगा। सभी संबंधित विभागों को आवश्यक संसाधनों और कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी भी उपार्जन केन्द्र से लापरवाही या अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News