back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमकिसान समाचार50 प्रतिशत की सब्सिडी पर सिंचाई के लिए गहरी बोरिंग करवाएं

50 प्रतिशत की सब्सिडी पर सिंचाई के लिए गहरी बोरिंग करवाएं

सब्सिडी पर बोर करवाने के लिए गहरी बोरिंग योजना

देश में जैसे – जैसे कृषि का विकास हो रहा है वैसे ही सिंचाई के लिए संकट गहराता जा रहा है | किसानों के द्वारा खेत से दो या दो से अधिक फसल लेने के कारण वर्षा का पानी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है | जिससे किसानों को वैकल्पिक सिंचाई को अपनाना पर रहा है | इस वैकल्पिक सिंचाई में भूमिगत जल सबसे ज्यादा प्रचलित है | इसकी खुदाई में भौगोलिक आधार पर खर्च भी ज्यादा और कम आता है | जहाँ मैदानी भाग में सिंचाई कम लागत में हो जाती है वहीँ पठारी भागों में सिंचाई का खर्च बढ़ जाता है | इसका सबसे बड़ा कारण यह है की पठारी भागों में पानी अधिक गहराई पर मिलती है |

क्या है गहरी बोरिंग योजना

इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में गहरी बोर करने के लिए एस.सी.एस.पी. चला रही है | इस योजना के तहत राज्य के पठारी क्षेत्रों में गहरी बोरिंग करने के लिए किसानों की लागत का 50 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है | इसके अंतर्गत किसानों को लागत का 50 प्रतिशत या 1 लाख रुपया दोनों में से जो भी कम हो दिया जाता है | इसके अलावा योजना के अन्तर्गत निर्मित नलकूपों के उर्जीकरण के लिए अनुदान के अतरिक्त विधुत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित 68,000 रूपये की धनराशि अथवा वास्तविक लागत जो भी कम हो, प्रति नलकूप की दर से अनुमन्य कराया जा रहा है |

यह भी पढ़ें:  चना और सरसों की तुलाई में वजन और नमी को लेकर राजफैड ने कही यह बात

अब इस योजना को लेकर राज्य सरकार ने नयी गाईड लाईन जारी की गई है इसके तहत पठारी, गहरे एवं कठिन स्ट्रेट वाले क्षेत्रों में हैवी रिंग मशीनों से बोरिंग करके नलकूप निर्माण के लिए जिला योजना में संचालित गहरी बोरिंग योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 555.63 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है | इसके साथ ही किसानों की स्थानीय आवश्यकता एवं उप्योगितानुसार प्रत्येक बोरिंग के साथ कम से कम 25 पेड़ लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं |

उर्जाकरण धनराशि नलकूप की बोरिंग होने के पश्चात् लाभार्थी के नाम शीत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को उपलब्ध करायी जा रही है | साथ ही इस योजना में प्रत्येक नलकूप पर जल वितरण के लिए एच.डी.पी.ई. पाइप सिंचाई प्रणाली की स्थापना हेतु लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10,000 रूपये का अनुदान पृथक से भी दिया जा रहा है |

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

यह भी पढ़ें:  अच्छी पैदावार के लिए किसान अमेरिकन कपास नरमा की इन किस्मों की बुआई करें
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

42 टिप्पणी

  1. सर जी हम एक धर्मादाय ट्रस्ट चलते है. ट्रस्ट की 40 एकर खेती है. क्या कोई योजना होती है ट्रस्ट के लिये जिससे उसका हम उपयोग करके खेति से ट्रस्ट का फायदा कर सके.

  2. सर जी कितने फुट तक पाइप डाला जाता है और कितने इंच की पाइप डालते है कितना रुपया जमा करना पड़ता है सर जी पूरी जानकारी मुहैया करवाए बोरिंग को लेकर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News