सब्सिडी पर बोर करवाने के लिए गहरी बोरिंग योजना
देश में जैसे – जैसे कृषि का विकास हो रहा है वैसे ही सिंचाई के लिए संकट गहराता जा रहा है | किसानों के द्वारा खेत से दो या दो से अधिक फसल लेने के कारण वर्षा का पानी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है | जिससे किसानों को वैकल्पिक सिंचाई को अपनाना पर रहा है | इस वैकल्पिक सिंचाई में भूमिगत जल सबसे ज्यादा प्रचलित है | इसकी खुदाई में भौगोलिक आधार पर खर्च भी ज्यादा और कम आता है | जहाँ मैदानी भाग में सिंचाई कम लागत में हो जाती है वहीँ पठारी भागों में सिंचाई का खर्च बढ़ जाता है | इसका सबसे बड़ा कारण यह है की पठारी भागों में पानी अधिक गहराई पर मिलती है |
क्या है गहरी बोरिंग योजना
इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में गहरी बोर करने के लिए एस.सी.एस.पी. चला रही है | इस योजना के तहत राज्य के पठारी क्षेत्रों में गहरी बोरिंग करने के लिए किसानों की लागत का 50 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है | इसके अंतर्गत किसानों को लागत का 50 प्रतिशत या 1 लाख रुपया दोनों में से जो भी कम हो दिया जाता है | इसके अलावा योजना के अन्तर्गत निर्मित नलकूपों के उर्जीकरण के लिए अनुदान के अतरिक्त विधुत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित 68,000 रूपये की धनराशि अथवा वास्तविक लागत जो भी कम हो, प्रति नलकूप की दर से अनुमन्य कराया जा रहा है |
अब इस योजना को लेकर राज्य सरकार ने नयी गाईड लाईन जारी की गई है इसके तहत पठारी, गहरे एवं कठिन स्ट्रेट वाले क्षेत्रों में हैवी रिंग मशीनों से बोरिंग करके नलकूप निर्माण के लिए जिला योजना में संचालित गहरी बोरिंग योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 555.63 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है | इसके साथ ही किसानों की स्थानीय आवश्यकता एवं उप्योगितानुसार प्रत्येक बोरिंग के साथ कम से कम 25 पेड़ लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं |
उर्जाकरण धनराशि नलकूप की बोरिंग होने के पश्चात् लाभार्थी के नाम शीत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को उपलब्ध करायी जा रही है | साथ ही इस योजना में प्रत्येक नलकूप पर जल वितरण के लिए एच.डी.पी.ई. पाइप सिंचाई प्रणाली की स्थापना हेतु लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10,000 रूपये का अनुदान पृथक से भी दिया जा रहा है |
say please help me you have to apply exact me please
सर यह योजना उत्तर प्रदेश के लिए है। आप गुजरात के लिए अपने यहाँ के सिंचाई विभाग या कृषि विभग में सम्पर्क करें
सर जी कितने फुट तक पाइप डाला जाता है और कितने इंच की पाइप डालते है कितना रुपया जमा करना पड़ता है सर जी पूरी जानकारी मुहैया करवाए बोरिंग को लेकर
Source: 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर सिंचाई के लिए गहरी बोरिंग करवाएं
सर अभी चुनाव के बाद ही इस योजना की जानकारी दी जा सकती है | अभी आप अपने यहाँ के सूक्ष्म सिंचाई विभाग के कार्यालय में सम्पर्क करें |
Sr boring ho the hai agar ho the ho to hm bhi krbayege kyu ki hmare yaha par Pani ki smsya adik hai jo 50 fit bale boring fel ho Gaye hai home krsi ke liye Pani smye pe nahi milta hai agar aap log hmmari mdad kare to aapko ki hm grib logo par bdai kipa hogi agar hmmare likhne me glti ho gayi ho to mujhe muaf kare dena
Source: 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर सिंचाई के लिए गहरी बोरिंग करवाएं – Kisan Samadhan (https://kisansamadhan.com/deep-boring-scheme-for-bore-well-on-subsidy/)
सर आप अपने यहाँ के सिंचाई विभाग या जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |
You are free towalle
अपने यहाँ के सिंचाई विभाग में सम्पर्क करें |
सेवा में श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मेरे खेत में मुझे बोरवेल करवाना है आप बोरवेल करवाने की कृपा करें
किस राज्य से हैं सर आप अपने यहाँ के सिंचाई विभाग या कृषि विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |
Sir mere ko boring krani h please sir aap koi madad kara skte h to aapki bdi krapa hogi
सर आप अपने ब्लाक या जिले के सिंचाई विभाग में सम्पर्क कर वहां से आवेदन करें |
सेबा में
महोदय जी
मुझे अपने खेत पर बोर करना है आप मेरी मदद करोगे में जालौन जिला तहसील कालपी से हूं भाई जी मेरी मदद करो तो महान दया होगी
जी इसके लिए आपको सिंचाई विभाग से आवेदन करना होगा |