जय किसान कर्ज माफी योजना
आज देश की अब तक का सबसे बडी लोन माफ़ी हेतु आवेदन करने का आखरी दिन है | इससे पहले देश में वर्ष 1990 में 10,000 करोड़ रूपये का लोन माफ़ी हुई थी उसके बाद वर्ष 2018 में लगभग 60,000 करोड़ रुपये का लोन माफ़ किया गया था | उन दोनों समय लोन माफ़ी केवल उन किसानों की की गई थी जिसका बैंक खाते डिफाल्टर हो चुके थे | इस बार देश में तीन राज्यों ने अपने राज्य के किसानों का लोन माफ़ किया है | यह सभी राज्य सभी किसानों को लोन माफ़ किया जायेगा | इसी संदर्भ में मध्य प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2018 तक के सभी किसानों को 2 लाख रूपये का लोन माफ़ किया है |
मध्य प्रदेश में लोन माफ़ी की प्रक्रिया 15 जनवरी से 5 फरवरी 2019 तक है जिसका आज अंतिम दिन है | इसके बाद लोन माफ़ी की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी | लोन का पैसा किसानों के खाते में 22 फ़रवरी से दिया जायेगा | इस लोन माफ़ी में किसानों के लिए तीन फार्मेट रखे गए हैं | जिस किसान के पास बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होगा वह किसान हरा फार्म भरेगा , जिस किसान का आधार कार्ड बैंक खाता से जुड़ा नहीं है तो वह किसान सफ़ेद फार्म भरेगा |
इसके आलावा जिस किसान के पास आधार कार्ड नहीं है तथा किसी भी तरह की समस्या है तो वह गुलाबी फार्म भरेगा | इसके आलावा इस बात का भी ध्यान रखना होगा की जिस किसान की लोन सूचि में नाम उपलब्ध है उसे ही लोन माफ़ी का लाभ मिलेगा | जिस किसान को लगता है की लोन माफ़ी में उसका नाम रहना चाहिए था तो उसे गुलाबी रंग का फार्म भरना होगा |
शिकायत कहाँ करें ?
किसान कर्ज माफ़ी से जुड़े किसी भी समस्या के लिए अपने जिले के कलेक्टर, राजस्व / कृषि/ सहकारी विभाग के अधिकारीयों को कर सकते हैं | किसानों को लोन माफ़ी की प्रक्रिया पूरा करने में कोई परेशानी नहीं हो सके इसलिए किसानों को फार्म भरने की सुविधा पंचायत स्तर पर किया गया है | इसके लिए किसानों की लोन सूचि पंचायत में उपलब्ध करा दिया गया है | मध्य प्रदेश के जो भी किसान अभी तक जय किसान लोन माफ़ी योजना का लाभ नहीं उठा पायें है वे सभी आज अंतिम दिन जरुर अपने पंचायत में जाकर लोन माफ़ी का फार्म भरे |
बैंकों द्वारा ऋण माफ़ी की लिस्ट ऑनलाइन जमा की जा रही है किसान इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं | कर्ज माफ़ी की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए क्लिक करें |
अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को जरुर देखें |
sir Bihar mein kab se Karz mafi hoga