Friday, March 24, 2023

1900 रूपये एवं 1700 रूपये MRP वाली डीएपी की बोरी भी किसानों को अब दी जाएगी 1200 रुपये में

प्रति बोरी DAP खाद का मूल्य 1200 रूपये निर्धारित

पिछले दिनों डीएपी खाद के दामों में अचानक 700 रुपये तक कि वृद्धि के साथ ही किसानों की चिंता बढ़ गई थी | जिसे लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए प्रति बोरी DAP खाद पर सब्सिडी बढ़ा कर बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले लिया था जिससे किसानों को दोबारा से DAP की एक बोरी 1200 रुपये में मिलेगी | परन्तु कई राज्यों में DAP खाद की नई पैकेट वाली डीएपी खाद पहुँच चुकी है जिसपर अधिकतम खुदरा मूल्य 1900 रूपये एवं 1700 रूपये तक अंकित है | इस स्थिति में मध्यप्रदेश एवं हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है किसानों को डीएपी खाद की एक बोरी 1200 रुपये में ही दी जाएगी |

मध्यप्रदेश में DAP खाद के मूल्यों का किया गया निर्धारण

प्रदेश में खरीफ सीजन 2021 के न्यूट्रीयेन्ट बेस्ड सब्सिडी (एनबीएस) के अंतर्गत डीएपी में सब्सिडी पुन: निर्धारित कर प्रति बोरी कीमत 1200 रूपये निर्धारित की गई है।  प्रबंध संचालक श्री नरहरि ने बताया कि प्रदेश में पूर्व में प्राप्त खाद की जिन बोरियों पर एमआरपी 1900 रूपये एवं 1700 रूपये अंकित है, भारत शासन के आदेशानुसार कृषकों को 1200 रूपये प्रति बोरी की दर से विक्रय की जायेगी।

यह भी पढ़ें   वर्ष 2022: जानिए इस वर्ष देश में किसानों को सब्सिडी पर कितने कृषि यंत्र दिए गए
- Advertisement -

DAP rate MP govt. notification

हरियाणा में 1200 रुपए प्रति बोरी की दर से डीएपी खाद की बिक्री

राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों को वर्तमान खरीफ सीजन के दौरान 1200 रुपए प्रति बोरी (50 किलो) की दर से डीएपी उर्वरक की बिक्री की जा रही है। हैफेड के प्रवक्ता ने बताया कि गत 20 मई 2021 से सहकारी विपणन समितियों (सीएमएस) और पैक्स के सहकारी नेटवर्क के माध्यम से किसानों के लिए डीएपी की खुदरा बिक्री दर 1200 रुपए प्रति बोरी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि हैफेड के साथ-साथ इफको और कृभको द्वारा इन सहकारी समितियों के आउटलेट के माध्यम से किसानों को बिक्री के लिए डीएपी की आपूर्ति की जा रही है।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
859FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें