औषधीय एवं वाणिज्यिक फसलें

औषधीय एवं वाणिज्यिक फसलें

भारत में औषधीय एवं वाणिज्यिक फसलें मुख्य: नगदी फसले हैं | जो किसान को सीधे पैसा मोह्या करवाता है | इसके आलावा यह दलहनी , तेलहानी , सभी तरह के फसलों से ज्यादा मुनाफा देती है | कुछ फसल तो एक बार बोने पर कई वर्ष तक नहीं बुवाई करना पड़ता है | जितनी यह मूल्यवान फसल है उतना ही इसकी देखभाल करना जरुरी है इसलिए किसानों को इन फसलों के बारे में सही जानकारी रहना जरुरी है | किसानों की सहायता के लिए किसान समाधान सभी औतरह के षधीय एवं वाणिज्यिक फसलें की सही जानकारी लेकर आया है जो किसानों को जानना जरुरी है |