मक्का उत्पादन की नवीनतम तकनीक

मक्का की खेती

खेत की तैयारी –

भूमि का चयन एवं भूमि की तैयारी –

बलूई दुमट मिट्टी जिसमें उत्तम जल निकासी वाली भूमि मक्का उत्पादन के लिए उपयुक्त है।

उपयोग किए जाने वाले कृषि यंत्र –

हल, बख्खर, पाटा, डोरा, मक्का बुवाई एवं कटाई यंत्र।

उपयुक्त किस्में

कृषि जलवायु क्षेत्र-

वर्षा: 800-1000 मिमि , तापमान:11-18 डि.से. (रात में) एवं 30-32 डि.से. (दिन में)

क्र.
अवधि
किस्में
जारी करने वाली संस्थान का नाम
1
शीघ्र पकने वाली
(अवधि 85 दिन से कम) औसत उत्पादन क्षमता 40 से 50 क्वि./हेक्टर
डी.एच.एम.-107 एवं 109 पीला रंग दानाएन.जी.रंगा कृ.वि.वि. हैदराबाद
2पी.ई.एच.एम.-1 एवं पी.ई.एच.एम.-2 नारंगी रंग दानाभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नईदिल्ली
3प्रकाश पीला रंग दाना, पी.एम.एच.-5 नारंगी दानापंजाब कृषि वि.वि. लुधियाना
4प्रो.368प्रो.एग्रो
5एक्स -3342पायोनियर
6डी.के.सी.- 7074 पीला, नारंगी दानामोन्सेन्टो
7जे.के.एम.एच. – 175 पीला एवं नारंगी दानाजे.के.सीड्स
8बायो – 9637बायो सीड्स
9के.एच. – 5991कंचनगंगा
10
मध्यम अवधि
(95 दिन से 85 दिन) औसत उत्पादन क्षमता 50 से 70 क्वि./हेक्टर
एच.एम.-4 नारंगी दाना, एच.एम.-10 पीला दाना,चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृ.वि.वि. हिसार
11एच.एम.-10 पीला दाना,चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृ.वि.वि. हिसार
12एच.क्यू.पी.एम.-1 पीला दानाचैधरी चरणसिंह हरियाणा कृ.वि.वि. हिसार
13एच.क्यू.पी.एम.-4 पीला दानाचैधरी चरणसिंह हरियाणा कृ.वि.वि. हिसार
14एच.क्यू.पी.एम.-5 नारंगी दानाचैधरी चरणसिंह हरियाणा कृ.वि.वि. हिसार
15पी.- 3441 नारंगी दानापायोनियर सीड्स
16एन.के.-21 नारंगीसिन्जैन्टा इंडिया
17के.एम.एच. – 3426 नारंगीकावेरी सीड्स
18के.एम.एच. – 3712 पीलाकावेरी सीड्स
19एम.एन.एच. – 803 पीलानुजीवीडु सीड्स
20बिस्को – 2418 पीलाबिस्को सीड्स
21बिस्को – 111 नारंगीबिस्को सीड्स
देरी से पकने वाली (95 दिन से अधिक) औसत उत्पादन क्षमता 60 से 80 क्वि./हेक्टर
22एच.एम. – 11चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृ.वि.वि. हिसार
23डेक्कन – 105 पीलाएन.जी.रंगा कृ.वि.वि. हैदराबाद
24गंगा – 11 पीलाएन.जी.रंगा कृ.वि.वि. हैदराबाद
25डेक्कन – 103 पीलाएन.जी.रंगा कृ.वि.वि. हैदराबाद
26डेक्कन – 101 पीलाएन.जी.रंगा कृ.वि.वि. हैदराबाद
27एच.क्यू.पी.एम. -4 पीलाचैधरी चरणसिंह हरियाणा कृ.वि.वि. हिसार
28त्रीशुलता पीला, नारंगी दानाएन.जी.रंगा कृ.वि.वि. हैदराबाद
29बिस्को – 855 पीला, नारंगीबिस्को सीड्स
30एन.के. – 6240 पाला, नारंगी दानासिंजैन्टा
31एस.एम.एच.-3904 पीलाशक्ति सीड्स
32प्रो – 311प्रो.एग्रो
33बायो – 9681बायो सीड्स
34सीड्टैक – 740सीड्टैक
35सीड्टैक – 2324सीड्टैक

बुवाई प्रबंधन

(क) बोनी का उपयुक्त समय:-

बुआई हेतु 15-30 जून खरीफ मौसम मे एवं रबी मौसम मे अक्टुम्बर माह मे उपयुक्त होगा। जायद के लिये फसल बुआई का समय निश्चित करते समय यह ध्यान रखे की फुल की अवस्था के समय तापमान 35 से.ग्रे. से अधिक न हो

(ख) कतार से कतार एवं पौधे से पौधे की दूरी –

क्र .
विवरण
कतार से कतार की दूरी से.मी.
पौधे से पौधे की दूरी से.मी.
प्रति हैक्टर पौधो की संख्या
1जल्दी पकने वाली602080000
2मध्यम अवधि602275000
3देर से पकने वाली752065000

(ग) बोने की गहराई – 

3 से 5 सेमी

(घ) बुवाई का तरीका –

रिज बेड में कतार से बुवाई

बीजोपचार

बीजोपचार का लाभ –बीजों की अंकुरण क्षमता बढ़ जाती है एवं बीज जनित फंफूंदजन्य बीमारियों से सुरक्षा होती है।
फंफूंदनाशक दवा का नाम एवं मात्रा – बीमारी के बचाव हेतु कार्बेन्डाजिम 1 ग्राम एवं थायरम 2 ग्राम/किग्रा बीज अथवा वीटावेक्स पावर 1 ग्राम/किग्रा की दर से उपचार करे। कीट प्रबंध के लिये एमीडाक्लोप्रीड 70 (डब्ल्यू एस) 5 ग्राम/किग्रा बीज से उपचारित करे जिससे पौधे 30 दिन तक सुरक्षित होगें।
दवा उपयोग करने का तरीका – बीजों को पहले चिपचिपे पदार्थ से भिगोकर दवा मिला दें फिर छाया में सुखाएं और 2 घंटे बाद बोनी करें।

जैव उर्वरक का उपयोग

(क) जैव उर्वरकों के उपयोग से लाभ – ये पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं।

(ख) जैव उर्वरकों का उपयोग – 3 कि.ग्रा. पी.एस.वी. एवं 3 कि.ग्रा. एजोटोबेक्टर को लगभग 100-150कि.ग्रा.गोबर की खाद में मिलकार बुवाई के पहले छिडकाव करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं ।

पोषक तत्व प्रबंधन

(क) गोबर की खाद/कम्पोस्ट की मात्रा एवं उपयोग – सामान्यतः 6 से 8 टन प्रति हे. की दर से कम्पोस्ट अथवा केंचुआ खाद का प्रयोग बोनी के पूर्व करना चाहिए।
(ख) मिट्टी परीक्षण के लाभ-पोषक तत्वों का पूर्वानुमान कर संतुलित खाद दी जा सकती है।
(ग) संतुलित उर्वरकों को देने का समय –

वधि
पकने के
अनुसार
पोषक तत्व

(कि./हे.)

विकल्प – 1विकल्प – 2विकल्प – 3
उर्वरक (कि./हे.)उर्वरक (कि./हे.)उर्वरक (कि./हे.)
नत्रजनस्फुरपोटाशयूरियासुपर फास्फेटम्यूरेट ऑफ़  पोटाशयूरियासुपर फास्फेटम्यूरेट ऑफ़  पोटाशयूरियासुपर फास्फेटम्यूरेट ऑफ़  पोटाश
शीघ्र90403020025050161875016312517
मध्यम1205030270312502171095021915650
देरी1806040400375503401306634218866

रासायनिक उर्वरकों की मात्रा मिट्टी परीक्षण परिणाम के आधार पर देना अधिक लाभप्रद होगा। नत्रजन की एक तिहाई मात्रा एवं स्फुर तथा पोटाश की पूरी मात्रा बुआई करते समय सरते से कतारों में दें।शेष दो तिहाई में सें एक तिहाई नत्रजन 25-30 दिन पर एवं एक तिहाई 45-50 दिन पर खड़ी फसल में दे।खेत में पानी भरने की स्थिति में एवं निंदाई गुड़ाई में देरी होने पर नत्रजन 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से निश्चित रूप से दें।खड़ी फसल में नत्रजन का प्रयोग निंदाई उपरान्त ही करें।

(घ) संतुलित उर्वरकों के उपयोग में सावधनियां:-

समय पर संतुलित खाद उचित विधि से दें एवं अधिक खाद का प्रयोग न करें।

(ड़) सूक्ष्म तत्वों की उपयोगिता, मात्रा एवं प्रयोग का तरीका: –

25 किग्रा/हेक्टेर जिन्क सल्फेट बोने से पहले छिटकवा विधी से देना चाहिये।

नींदा प्रबंधन

मक्का फसल को शुरूवाती अवस्था मे नींदा रहित होना चाहिये अन्यथा उत्पादन मे कमी आती है। मक्का की फसल में एट्राजीन 1किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर बुवाई के बाद परन्तु उगने के पूर्व उपयोग करे । अन्तरवर्ती (मक्का / दलहन/तिलहन) फसल व्यवस्था में पेंडीमिथिलिन 1.5 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर बोनी के तुरंत बाद किंतु अंकुरण के पूर्व नींदानाशकों का उपयोग करें। मक्का फसल में चैड़ी पत्तीवालें खरपतवारों की अधिकता होनें पर 30-35 दिन पर 2,4-डी का 1.0 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर उगे हुये खरपतवारों पर छिड़काव कर नियंत्रण किया जा सकता है

रोग प्रबंधन

क्र.रोग का नामलक्षणनियंत्रण हेतु
अनुशंशित दवा
दवा की व्यापारिक मात्रा/हे.उपयोग करने का समय एवं विधि
1.पर्ण अंगमारीछोटे गोला/अण्डाकार भूरे कत्थाई रंग के धब्बे बनते है।ज़िनेम/ मिनेब2.5 – 4 ग्रा./ली.8 – 10 दिन के अंतराल पर
2भूरी चित्तीपत्तियां तने तथा भुट्टे के बाहरी छिलके पर हल्के पीले रंग के 1.5 मिलीमीटर व्यास के गोलाकार /अंडकार धब्बे बनते जाते है।डाइथेन एम 452 – 2.5 ग्रा./ली.बीमारी के शुरूआत होने पर
3मृदूरोमिल आसिता (डाउनी मिल्डयू)प्रारंभ में निचली पत्तियों पर लम्बवत 3 मिली मीटर चैड़ी पीले रंग की धारियां समानान्तर रूप में बनती है। बाद में ये धारियां भूरे रंग में बदल जाती है।एप्रोन 35 डब्ल्यू. एस. (फंफूंदनाशक)2.5 ग्रा./किग्रा बीजबीजोपचार

कीट प्रबंधन

क्र .कीट का नामलक्षणनियंत्रण हेतु
अनुशंशित दवा
दवा की व्यापारिक मात्रा/हे.उपयोग करने का समय एवं विधि
1तना छेदक मक्खीइसके प्रकोप से पौधे का मुख्य प्ररोह कट जाने से मृत केन्द्र (डेड हार्ट) बन जाता है तथा पौधा मर जाता है।फोरेट 10जी10 किग्रा/हे.बोनी पूर्व
2तना छेदक कीटइल्लीयां पहले पत्ती को खुरच -खुरच कर खाती है, जिससे मृत केन्द्र (डेड हार्ट) बन जाता है।कार्बोफयूरान 3जी10 किग्रा/हे.15 दिन की अवस्था में पौधे की पोंगली में डाले।
जिस समय इल्ली पत्ति को खुरच कर खाती है ।क्लोरोपाईरीफास 20 ई.सी.2 मिली/लीटर

कटाई एवं गहाई

साधारण थ्रेशर में थोड़ा परिवर्तन करते हुयें मक्का की गहाई आसानी से की जा सकती है। इसमें मक्के के भुट्टे के छिलके निकालने की आवश्यकता नहीं है। सीधे भुट्टे सूखे होने पर थे्रशर में डालकर गहाई की जा सकती है। तथा साथ ही दानें का कटाव भी नही होता है। कडबी एवं भुट्टे खेत में काफी सूख जाते है। इस दशा में सीधे कडबी सहित थ्रेशर में डालने से भी दाने आसानी से निकाले जा सकते है। एवं कडबी का भूसा जानवरों के खाने योग्य बन जाता है।

उपज एवं भंडारण क्षमता

(क) उपज – खरीफ: 45 – 55 क्विं./हे. एवं रबी: 75 – 80 क्विं./हे.
(ख) भंडारण क्षमता – बीजों को 8-9 प्रतिशत नमी रहने तक सुखाकर भण्डारित करें

अधिक उपज प्राप्त करने हेतु प्रमुख बिंदु :-

(क)  उचित जल निकास वाली भूमि का चयन करें।
(ख)  भूमि की उपयुक्तता के अनुसार प्रजाती का चुनाव करें।
(ग)  संतुलित एवं अनुशंसित खाद की मात्रा का प्रयोग करें।
(घ)  बीज, कीटनाशक, दवाओं आदि की अनुशंसित मात्रा का ही प्रयोग
(ड़)  अधिक उत्पादन देने वाली संकर किस्मों का प्रयोग करें।
(च)  नींदा नियंत्रण हेतु आरंभिक अवस्था में खरपतवार प्रबंधन करें।
(छ)  कीट व्याधि से बचाव के लिए प्रबंधन करें।

अन्य फसलों की खेती की जानकारी के लिए क्लिक करें

Source :किसान कल्याण तथा किसान विकास विभाग मध्यप्रदेश