back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
होमकिसान समाचारइन फसलों को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 14 मार्च...

इन फसलों को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 14 मार्च से पहले पंजीयन करवाएं

समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए पंजीयन

केंद्र सरकार के द्वारा जारी न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ सभी किसानों को मिल सके इसके लिए देश के सभी किसानों को अपने राज्य में पंजीयन कराना जरुरी है | इसके लिए अलग – अलग राज्य सरकार ने अपने किसानों के लिए पंजीयन की तारीख निर्धारित करती है | जिसके अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीयन कराना जरुरी है |

अभी तक हुए पंजीयन

इस वर्ष रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीदी के लिए पंजीयन की शुरुआत की गई  है | इसके तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रबी फसलों का समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए प्रारंभ की गई पंजीयन प्रणाली में अभी तक 12 लाख किसान ने पंजीयन कराया है | किसानों की रूचि के कारण पंजीयन की अंतिम तिथि बढाकर 14 मार्च कर दी गई है |

रबी फसलों के विक्रय के लिये पंजीयन के लिये 2801 केंद्र बनाये गये है | केन्द्रों पर 28 फरवरी तक 11 लाख 97 हजार किसानों द्वारा विभिन्न फसलों के लिये पंजीयन करवाया गया है | गेंहू के लिये 11 लाख 9 हजार, चना के लिये 3 लाख 3 हजार , मसूर के लिए 63 हजार 500 तथा सरसों के लिये 11 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है |

यह भी पढ़ें   कपास की खेती के लिए किसानों को दिया गया प्रशिक्षण, उत्पादन बढ़ाने के लिए दिये गये ये टिप्स

पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पंजीयन के लिए कौन – कौन से दस्तावेज लगेगें ? किसान को पंजीयन सेंटर जाने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाना होगा |

  • समग्र सदस्य आई.डी.
  • आधार कार्ड
  • ऋण पुस्तिका
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर (जो बैंक खाते से जुडा हो)

किसान समाधान सभी किसानों से अपील करता है की अपने – अपने राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य के लाभ के लिए पंजीयन जरुर करायें |

हरियाणा समर्थन मूल्य पर किसान अपनी फसल बेचने के लिए पंजीकरण हेतु क्लिक करें 
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें