1 करोड़ से अधिक किसानों ने कराया फसल बीमा,80 लाख किसानों को दिया गया 13 हजार करोड़ रुपये का बीमा क्लेम

फसल बीमा योजना पंजीयन एवं क्लेम का भुगतान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू हुए 5 साल से अधिक हो गया है | शुरुआत से लेकर अभी तक योजना में कई परिवर्तन किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके | फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल बुआई से लेकर कटाई के बाद तक की सुरक्षा प्रदान की जाती है | ऐसे में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई समय पर की जा सके इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा अधिक से अधिक किसानों को बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है |

रबी सीजन 2021 में फसलों के बीमा कराने हेतु अधिकांश राज्यों में पंजीयन की अवधि 31 दिसम्बर तक है | ऐसे में अधिक से अधिक किसान अपनी फसलों का पंजीकरण योजना के तहत करा सके इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है | राजस्थान कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार के नवाचारों, निरन्तर प्रचार-प्रसार एवं किसानों को समय पर बीमा क्लेम का भुगतान करने से प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लोकप्रियता में निरन्तर वृद्धि हुई है |

1 करोड़ से अधिक किसानों ने कराया फसल बीमा के तहत पंजीयन

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में वर्ष 2020-21 में फसल बीमा पॉलिसियों की संख्या एक करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। उन्होंने अपने कार्यालय से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को रवाना करते हुए बताया कि राज्य में वर्ष 2018-19 में लगभग 78 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल का फसल बीमा हुआ था, जो बढ़कर 20-21 में करीब 1 करोड़ 13 लाख हैक्टेयर हो गया है। इसी प्रकार फसल बीमा पॉलिसियों की संख्या 2018-19 में 72 लाख से बढ़ते हुए 20-21 में 1 करोड़ 7 लाख हो गई है।

3 साल में 80 लाख किसानों को 13 हजार करोड़ का क्लेम

कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में पिछले 3 साल में 80 लाख से ज्यादा किसानों को लगभग 13 हजार करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है। हनुमानगढ़ जिले के अलावा रबी 2020-21 तक के समस्त बीमा क्लेमों का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने राज्यांश प्रीमियम भुगतान की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में गत सरकार के बकाया राज्यांश प्रीमियम के साथ-साथ रबी 2020-21 तक के लिए समस्त राज्यांश प्रीमियम का भुगतान बीमा कम्पनियों को कर दिया है। खरीफ 2021 के लिए राज्यांश प्रीमियम भुगतान प्रक्रियाधीन है।

31 दिसम्बर तक किसान करा सकेंगे अपनी फसलों का बीमा

राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 7 बीमा कम्पनियों द्वारा फसल बीमा का काम किया जा रहा है। खरीफ में 19 तथा रबी में 17 फसलों का बीमा जिलों में बोई गई फसलों के हिसाब से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना का रबी के लिए आगामी 25 दिसम्बर तक प्रदेशभर में लगभग 250 से ज्यादा वैनों के द्वारा लीफलेट वितरण, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, किसान गोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान योजना से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसलों का बीमा समय पर कराएं और यदि बोई गई फसल में कोई परिवर्तन किया है, तो संबंधित बैंक से सम्पर्क कर 29 दिसम्बर तक इसमें अवश्य परिवर्तन करा लें। ऋणी एवं गैर-ऋणी किसान 31 दिसम्बर तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

सम्बंधित लेख

7 COMMENTS

    • फसल बीमा कंपनी से या अपने यहाँ के कृषि विभाग के अधिकारीयों से संपर्क करें

    • फसल बीमा कंपनी से या अपने यहाँ के कृषि विभाग के अधिकारीयों से संपर्क करें

    • सर बिहार में फसल बीमा योजना नहीं है | बिहार में कृषि इनपुट अनुदान दिया जाता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
866FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें