28.6 C
Bhopal
गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमकिसान समाचारगाय पालन करने वाले किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपए तक...

गाय पालन करने वाले किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपए तक का पुरस्कार, 4 अप्रैल तक करें आवेदन

यदि आपकी गाय एक वक्त में औसतन छह लीटर या उससे अधिक दूध देती है तो आप जीत सकते हैं 2 लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान 4 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

गायों की देसी उन्नत नस्लों जैसे कि गिर, साहिवाल, मालवी, थारपारकर आदि का पालन करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इन गायों का पालन करने वालों के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है। पशुपालकों को यह पुरस्कार भारतीय नस्ल के गौ-वंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये दिया जाएगा। योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिये हैं। इसके लिये पशुपालन विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा 04 अप्रैल 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

योजना के तहत सर्वाधिक दूध देने वाली गायों का पालन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। किसानों को यह पुरस्कार राज्य स्तर, जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गाय का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक होना चाहिए।

यह किसान ले सकेंगे पुरस्कार के लिए भाग

पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना में भाग लेने के लिए किसान के पास भारतीय नस्ल की उन्नत गाय उपलब्ध होना चाहिए जो प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक दूध देती हो। इसके अलावा गौवंश की टैगिंग, युनिक आईडी एवं उसकी समस्त जानकारी भारत पशुधन एप पर दर्ज होना अनिवार्य होगा। पशुपालक अपने आवेदन के लिए अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 04 अप्रैल 2025 तक रहेगी।

यह भी पढ़ें:  विधानसभा क्षेत्र ओसियां के 55 हज़ार किसानों को जल्द दिया जाएगा फसल खराबे का मुआवजा

विजेता को कितना पुरस्कार मिलेगा

योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद विभाग की टीम विकासखंड स्तर पर 05, 06, एवं 07 अप्रैल को आवेदन करने वालों के घर पहुँचकर तीन टाइम के दुग्ध उत्पादन की जांच करेगी। जिसके बाद 8 अप्रैल 2025 के दिन रिपोर्ट जारी होगी।

जिला स्तर पर प्रतियोगिता में गायों का चयन विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई गायों के दुग्ध उत्पादन के आधार से ही किया जायेगा। जिला स्तरीय पुरुस्कार के लिये प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये, तृतीय पुरुस्कार 11 हजार रुपए और राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार 02 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 01 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये रहेगा।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

18 टिप्पणी

    • सर यह आवेदन अभी एमपी के लिए हो रहे हैं। यूपी में आवेदन और पुरस्कार का वितरण हो गया है। अब इस वर्ष जब आवेदन होंगे तब पाने यहाँ के पशुपालन विभाग से आवेदन करना।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News