गायों की देसी उन्नत नस्लों जैसे कि गिर, साहिवाल, मालवी, थारपारकर आदि का पालन करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इन गायों का पालन करने वालों के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है। पशुपालकों को यह पुरस्कार भारतीय नस्ल के गौ-वंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये दिया जाएगा। योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिये हैं। इसके लिये पशुपालन विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा 04 अप्रैल 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
योजना के तहत सर्वाधिक दूध देने वाली गायों का पालन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। किसानों को यह पुरस्कार राज्य स्तर, जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गाय का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक होना चाहिए।
यह किसान ले सकेंगे पुरस्कार के लिए भाग
पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना में भाग लेने के लिए किसान के पास भारतीय नस्ल की उन्नत गाय उपलब्ध होना चाहिए जो प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक दूध देती हो। इसके अलावा गौवंश की टैगिंग, युनिक आईडी एवं उसकी समस्त जानकारी भारत पशुधन एप पर दर्ज होना अनिवार्य होगा। पशुपालक अपने आवेदन के लिए अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 04 अप्रैल 2025 तक रहेगी।
विजेता को कितना पुरस्कार मिलेगा
योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद विभाग की टीम विकासखंड स्तर पर 05, 06, एवं 07 अप्रैल को आवेदन करने वालों के घर पहुँचकर तीन टाइम के दुग्ध उत्पादन की जांच करेगी। जिसके बाद 8 अप्रैल 2025 के दिन रिपोर्ट जारी होगी।
जिला स्तर पर प्रतियोगिता में गायों का चयन विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई गायों के दुग्ध उत्पादन के आधार से ही किया जायेगा। जिला स्तरीय पुरुस्कार के लिये प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये, तृतीय पुरुस्कार 11 हजार रुपए और राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार 02 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 01 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये रहेगा।



Gay deri
सर अपने प्रखंड या जिले के पशुपालन विभाग से संपर्क कर वहां आवेदन करें।
Gau paln 200000
Pasu palan ke
सर अपने प्रखंड या जिले के पशुपालन विभाग से संपर्क कर वहां आवेदन करें।
Pasu palan ke liye
सर अपने प्रखंड या जिले के पशुपालन विभाग से संपर्क कर वहां आवेदन करें।
Hamari gay
Gaae
MP Shivpuri jila se hun mujhe gay bhains per loan chahie sar 5 ka hai do bahas mere pass hai side banaa hai complete
सर पशुपालन और डेयरी लोन के लिए प्रोजेक्ट बनाकर अपने ब्लॉक या जिले के पशुपालन विभाग में संपर्क कर वहाँ से आवेदन करें।
2 लाख सचमे मिलेगा
सर राज्य स्तरीय विजेता को मिलेगा। यह अभी एमपी के लिए है। इसके अलावा देशभर में गोपाल रत्न पुरस्कार दिया जाता है। आप अपने पशुपालन विभाग में संपर्क करें।
क्या हमें भी लोन मिल सकता है 2 एकड़ जमीन खाली है मेरे पास
जी सर आप किसान क्रेडिट कार्ड पर भी पशुपालन के लिए लोन ले सकते हैं। अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के कृषि विभाग में संपर्क करें।
Mere pass 7 gaye hain mujhe Kaise Milenge yah paise okay main aavedan kar rahi hun
सर यह आवेदन अभी एमपी के लिए हो रहे हैं। यूपी में आवेदन और पुरस्कार का वितरण हो गया है। अब इस वर्ष जब आवेदन होंगे तब पाने यहाँ के पशुपालन विभाग से आवेदन करना।
हमे दो गाय है लोन चाहिए