Home किसान समाचार कृषि समाचार राजस्थान ऑनलाइन लोन लेने के लिए सहकारी फसल ऋण पोर्टल योजना की पूरी...

ऑनलाइन लोन लेने के लिए सहकारी फसल ऋण पोर्टल योजना की पूरी जानकरी

sahakari fasal rin portal yojna

ऑनलाइन लोन लेने के लिए फसल ऋण पोर्टल योजना

अभी तक किसानों को लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, रिश्वत देनी पड़ती थी तथा समय पर लोन नहीं मिल पाता था | राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जो किसानों के लिए आनलाईन लोन प्राप्त करने की सुविधा शुरू की गई है | इसके लिए किसान कहीं से भी आनलाईन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है | आज किसान समाधान ऑनलाइन लोन प्राप्त करने की योजना सहकारी फसल ऋण पोर्टल योजना की पूरी जानकारी लेकर आया है  |

क्या किसान ऑनलाइन लोन सभी बैंक से  ले सकता है ?

नहीं किसानों के लिए कृषि लोन केवल सहकारी बैंक के लिए सुविधा दिया गया है | इस योजना का नाम सहकारी ऋण आनलाईन पंजीयन एवं वितरण (online crop loan distribution in rajasthan) योजना है | इसकी शुरुआत 3 जून को कर दी गई है |

लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

किसान को समिति या ई – मित्र केंद्र पर जाकर आनलाईन पंजीयन करना होगा | पंजीयन बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जाएगा | इसके बाद सदस्य किसानों को फसली ऋण डिजिटल मेंबर रजिस्टर (डीएमआर) के माध्यम से वितरित किया जाएगा | किसान से आवेदन प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को आनलाइन किया है |

सहकारी फसल ऋण लेने के लिए आवेदन कहाँ कहाँ कर सकते हैं ?

  1. ग्राम सेवा सहकारी से नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करें |
  2. किसी भी समिति या ई – मित्र केंद्र पर जाकर पंजीयन कराएँ |
  3. पंजीयन की सुचना मोबाईल पर मेसेज से डी जायेगी | साथ ही रसीद भीदी जाएगी , जिस पर यूनिक आवेदन पात्र क्रमांक होगा |

ऑनलाइन लोन लेने के लिए पंजीयन हेतु दस्तावेज  

  1. आधार नंबर
  2. सरकारी बैंक का खाता संख्या एवं आईएफएससी नम्बर
  3. राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि का विवरण
  4. समिति, अन्य बैंक एवं संस्थाओं से लिए ऋण की सुचना |

ऑनलाइन लोन राशि तीन तरह से ले सकते हैं

  1. बैंक की शाखा से नगद
  2. एटीएम पर रुपे किसान डेबिट कार्ड से
  3. एफआईजी से समिति स्तर पर

ऑनलाइन लोन कितना मिलेगा

  • किसान की अधिकतम साख सीमा (एमसीएल) जिला स्तरीय तकनीकी समिति के मापदंडानुसार तय होगा |
  • खरीफ तथा रबी के लिए अलग – अलग साख सीमा आनलाईन स्वीकृत होगी | यह साख सीमा 5 वर्ष के लिए मान्य होगी |
  • पैक्स / लेम्पस 10 दिवस में लोन स्वीकृत कर देगी |

किसान भाई ऑनलाइन लोन लेने हेतु ई-मित्र पर पंजीयन के लिए क्लिक करें 

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें
Notice: JavaScript is required for this content.

26 COMMENTS

    • सर प्रोजेक्ट बनायें, जिस क्षेत्र में व्यवसाय करना है उस विभाग में सम्पर्क करें | प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर बैंक में लोन हेतु आवेदन करें |

    • लोन तो आपको बैंक से ही मिलेगा, इसके लिए प्रोजेक्ट बनायें, अपने जिले के कृषि विभाग में या पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version