back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, सितम्बर 9, 2024
होमकिसान समाचारयूरिया के साथ दुकानदार द्वारा कोई और खाद या कुछ और...

यूरिया के साथ दुकानदार द्वारा कोई और खाद या कुछ और सामग्री देने पर करें शिकायत, होगी कार्यवाही

यूरिया के साथ सल्फर देने पर लायसेंस निलंबित

किसान भाई अगर आप यूरिया खरीदने जाते हैं और सरकारी दुकानदार (सोसायटी) या फिर निजी दुकानदार आप को यूरिया के साथ कोई और खाद जैसे DAP, जिंक , सल्फेट या किसी तरह कि खाद या दवा देता हैं तो उसे नहीं लें | अगर आप को मजबूर करता है कि दुसरे कंपनी के दूसरी खाद या कीटनाशक खरीदना ही होगा तो आप इसकी शिकायत करें, क्योंकि यह नियम के विरुद्ध है |

ऐसा दुकानदार या सोसायटी अधिक मुनाफा कमाने के लिए दुसरे कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं |  अगर कोई दुकानदार ऐसा करता है तो वह उर्वरक नियंत्रण आदेश–1985 की धारा – 3,4,5 का उलंघन कर रहा है |

यूरिया के साथ सल्फर देने पर लायसेंस रद्द

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के अशोक नगर में का आया है | जहाँ एक स्थानीय न्यूज चैनल के द्वारा एक जानकारी दी गई थी कि अशोक नगर में एक यूरिया विक्रय केंद्र पर यूरिया के साथ ही सल्फ़र खरीदने को मजबूर किया जा रहा है | इसके बाद जाँच में मामला सही पाया गया है | इसके बाद इस केंद्र पर उर्वरक नियंत्रण आदेश–1985 की धारा – 3,4,5, का उलंघन करने के कारण कार्यवाही करते हुये उसका जिला अशोकनगर के अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप-संचालन किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने उर्वरक फुटकर विक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है | साथ ही, संबंधित को निलंबन आदेश के संबंध में आदेश जारी होने की दिनांक से 15 दिन के अन्दर अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है | ऐसा नहीं करने पर उर्वरक लायसेंस निरस्त किया जायेगा |

यह भी पढ़ें   किसान यहाँ से कम दामों पर ऑनलाइन खरीदें लाल भिंडी की किस्म काशी लालिमा के बीज

जारी किये गए निर्देश

इसके बाद मध्य प्रदेश संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने सभी जिलों के उप-संचालकों को निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में यूरिया के साथ किसानों को डीएपी अथवा अन्य सामग्री प्रदान नहीं की जाए | इस प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए |

जिलों को जारी निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ उर्वरक कम्पनियां, डीलर और विक्रेता किसानों को यूरिया के साथ डीएपी अथवा अन्य आदान सामग्री प्रदाय कर रहे हैं इसलिए इसे रोका जाए तथा उस पर कार्यवाही किया जाए|

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

8 टिप्पणी

  1. मुझे सिकायत करनी है कहां करूं मुझे सरकारी सोसायटी पर यूरिया के साथ कुछ नहीं लेने पर मुझे 3 बैग यूरिया नहीं दी गई मै वापस लौट आया मुझे complain katni hai kahan karun

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें