यूरिया के साथ सल्फर देने पर लायसेंस निलंबित
किसान भाई अगर आप यूरिया खरीदने जाते हैं और सरकारी दुकानदार (सोसायटी) या फिर निजी दुकानदार आप को यूरिया के साथ कोई और खाद जैसे DAP, जिंक , सल्फेट या किसी तरह कि खाद या दवा देता हैं तो उसे नहीं लें | अगर आप को मजबूर करता है कि दुसरे कंपनी के दूसरी खाद या कीटनाशक खरीदना ही होगा तो आप इसकी शिकायत करें, क्योंकि यह नियम के विरुद्ध है |
ऐसा दुकानदार या सोसायटी अधिक मुनाफा कमाने के लिए दुसरे कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं | अगर कोई दुकानदार ऐसा करता है तो वह उर्वरक नियंत्रण आदेश–1985 की धारा – 3,4,5 का उलंघन कर रहा है |
यूरिया के साथ सल्फर देने पर लायसेंस रद्द
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के अशोक नगर में का आया है | जहाँ एक स्थानीय न्यूज चैनल के द्वारा एक जानकारी दी गई थी कि अशोक नगर में एक यूरिया विक्रय केंद्र पर यूरिया के साथ ही सल्फ़र खरीदने को मजबूर किया जा रहा है | इसके बाद जाँच में मामला सही पाया गया है | इसके बाद इस केंद्र पर उर्वरक नियंत्रण आदेश–1985 की धारा – 3,4,5, का उलंघन करने के कारण कार्यवाही करते हुये उसका जिला अशोकनगर के अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप-संचालन किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने उर्वरक फुटकर विक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है | साथ ही, संबंधित को निलंबन आदेश के संबंध में आदेश जारी होने की दिनांक से 15 दिन के अन्दर अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है | ऐसा नहीं करने पर उर्वरक लायसेंस निरस्त किया जायेगा |
जारी किये गए निर्देश
इसके बाद मध्य प्रदेश संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने सभी जिलों के उप-संचालकों को निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में यूरिया के साथ किसानों को डीएपी अथवा अन्य सामग्री प्रदान नहीं की जाए | इस प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए |
जिलों को जारी निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ उर्वरक कम्पनियां, डीलर और विक्रेता किसानों को यूरिया के साथ डीएपी अथवा अन्य आदान सामग्री प्रदाय कर रहे हैं इसलिए इसे रोका जाए तथा उस पर कार्यवाही किया जाए|
Hamare yaha 400 ke bora mil raha hai yaha ke kisan paresan hai
सर दिए गए नम्बर पर या अपने प्रखंड या ज़िले के कृषि विभाग में शिकायत करें।
मुझे सिकायत करनी है कहां करूं मुझे सरकारी सोसायटी पर यूरिया के साथ कुछ नहीं लेने पर मुझे 3 बैग यूरिया नहीं दी गई मै वापस लौट आया मुझे complain katni hai kahan karun
किस राज्य से हैं सर? अपने यहाँ के ब्लॉक या ज़िले के कृषि विभाग में शिकायत करें।
Sir Mai ne Abhi lisens Liya h ab mujhe nahi pata ki uriya dap hol sel rate me kha se uplabd ho payega jisse Mai kisno Ko srkari ret pe de saku Jin dilro ke paas jata Hun o sarkari ret se Jada hi batate kya eske bare me mujhe kuch jankari denge
अपने जिले के कृषि विभाग या जिस कंपनी का बेचना चाहते हैं उससे सम्पर्क करें | http://www.iffco.in/index.php/content/index/cooperative
kya yeh..kanoon UP me bhi lagu hota h
hmare idhar UP mai ganna sociaty..urea ke saath anya khad lene ke liye badhya karti h…hme kya karna chahiye
जी आप अपने जिले के कृषि विभाग में संपर्क कर शिकायत करें |