Home किसान समाचार बैंक खातों में दिया जा रहा है फरवरी-मार्च में बारिश एवं ओलावृष्टि...

बैंक खातों में दिया जा रहा है फरवरी-मार्च में बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का अनुदान

fasal nuksan ka muawja 2020

बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का अनुदान

इस वर्ष असमय वर्षा बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल की काफी नुकसान हुआ था | यह नुकसानी ऐसे समय में हुई थी जब दलहनी तथा तेलहनी फसल की कटाई और गेहूं की फसल खेत में खड़ी थी | इस नुकसानी को कम करने के लिए अलग–अलग राज्य सरकार ने किसानों के लिए मदद के लिए पॅकेज की घोषणा की थी | इसके तहत वह किसान जिनका फसल बीमा है उन्हें एवं जिनकी फसलों का बीमा नहीं है उन्हें भी आकलन के अनुसार फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जाना है | इस वर्ष उत्तरी भारत के कई राज्यों को असमय हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों की क्षति का नुकसान उठाना पड़ा है |

इसके अंतर्गत बिहार सरकार ने फरवरी तथा मार्च माह में असमय वर्षा से हुए रबी फसल की नुकसानी के लिए इनपुट अनुदान योजना लेकर आई थी | इस योजना के अंतर्गत प्रभावित जिलों के किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे | राजू के किसान इस योजना के तहत 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते थे जिन किसानों ने इस योजना के तहत आवेदन किये हैं अब सर्कार द्वारा उन किसानों को अनुदान राशि बैंक खातों में ट्रान्सफर की जा रही है | किसान समाधान अनुदान प्राप्त किसानों की जानकारी लेकर आया है |

2,551 किसानों को दिया गया फसल नुकसानी का अनुदान

आवेदन का समय 18 अप्रैल को पूरा हो गया था , इसके बाद किसानों को उनके बैंक खाता में नुकसानी के अनुसार पैसा स्थान्तरित किया जा रहा है | 19 अप्रैल को राज्य के 11 जिलों के 2,551 प्रभावित किसानों के खाते में 1,5873,743 रुपये डी.बी.टी. के माध्यम से अंतरित कर दिए गए है | इसी प्रकार प्रतिदिन किसानों के आवेदन को जाँच के बाद पैसा भेजा जायेगा  |

योजना के अंतर्गत कितने किसान पात्र हैं 

मार्च माह में फसल नुकसानी के लिए किसानों से आवेदन 18 अप्रैल तक माँगा गया था | 18 अप्रैल तक  कुल 13,23,929 किसानों द्वारा आँनलाइन आवेदन किये गए है | किसानों के द्वारा किये गये आवेदन की जांच तेजी से चल रही है | अभी तक 3,56,000 आवेदनों की जाँच कृषि समन्वयक द्वारा की जा चुकी है तथा 9,416 आवेदनों को जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जाँच किये गए है | इसके उपरांत संबंधित जिला के ए.डी.एम.द्वारा 4,716 आवेदनों की जाँच की गई है |

योजना का लाभ प्रदेश के 11 जिलों के लिए है 

फरवरी तथा मार्च माह में वर्षा तथा ओलावृष्टि से फसल की नुकसानी राज्य के 11 जिलों में आँका गया था | यह सभी जिले औरंगाबाद, भागलपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चम्पारण, समस्तीपुर तथा वैशाली प्रभावित हुआ था | सरकार द्वारा इन जिलों के प्रभावित किसानों को कृषि इनपुट अनुदान देने का निर्णय लिया गया था |

प्रति किसान अनुदान कितना दिया जायेगा ?

बिहार के वर्षा/ओला से प्रभावित 11 जिलों के किसानों को कृषि इनपुट अनुदान भारत सरकार द्वारा अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं एवं राज्य सरकार द्वारा स्थानीय आपदाओं के अधीन निर्धारित सहाय्य मापदंडों के अनुरूप दिया जा रहा है | किसानों को कृषि इनपुट अनुदान वर्षाश्रित यानि असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये हेक्टेयर की दर से दिया जाएगा | जबकि सिंचित क्षेत्र के लिए किसानों को 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से यह अनुदान दिया जा रहा है |

यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए ही देय है | सरकार द्वारा प्रभावित किसानों को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए कम से कम 1,000 रूपये अनुदान दिया जायेगा | यह पैसा किसान के आधार नंबर से जुड़े बैंक खाता में दिया जाएगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

66 COMMENTS

    • जी यदि अभी फसल नुकसानी हुई है तो फसल बीमा कंपनी, स्थानीय कृषि आधिकारियों या बैंक में लिखित में सूचित करें | अपने खेत में नुकसानी का सर्वे करवाएं |

    • पटवारी से या अपने यहाँ के कृषि अधिकारीयों से या फसल बीमा कंपनी जिससे बीमा था उसके टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करें |

    • जी यदि सर्वे हुआ होगा तो मिलेगा सभी को | जिस फसल बीमा कंपनी से बीमा है उस पर सम्पर्क करें |

  1. फरवरी माह में हुए असमय वर्षा के कारण हुए नुकसान के लिए हमने आवेदन किया था हमारा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है क्यों

  2. Sir maine pm Kisan samman Nidhi yojna ke liye kai baar krashi vikas Adhikari ko document de chuka hu aaj tak koi samadhan nahi hua mera csc rajitration dikhata hai na to bo katta hai or na dusra rajitration hota hai csc kendra se bhi ab mujhe kya karna chahiye mera aadhar no.511441848242 hai

    • PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
      जी यदि आवेदन में गलती नहीं है और आधार बैंक से लिंक है तो जल्द आ जाएगी |

    • मुआवजा सीधे बैंक अकाउंट में आएगा | इन्तजार करें नहीं आता है टी ब्लाक या जिले में सम्पर्क करें |

    • सर फसल बीमा कम्पनी को सूचित करें एवं अपने यहाँ के स्थानीय अधिकारीयों को सूचित कर सर्वे करवाएं |

    • PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
      ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें |https://pmkisan.gov.in/ यदि कोई गलती है तो सुधार हेतु जिले या तहसील में आवेदन करें |

  3. Sir Mera Kishan Samanya Nidhi Ka Paisa Vilkul Nahi mila hai,
    Jabki Maine 3 Baar krishi bibhag Me documents Jama Kar Diye Hai
    Sir Aur Is Mahamari Ke Karan Mera Pariwar Behad Dukhi Hai
    Sir Aapse request hai Ki Meri Yeh complaint Sarkaar Tak Pahuch Jai
    Aur Mujhe Jald Se Jald Is Yojna Ka Labh Diya Jai

    • PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
      ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें |https://pmkisan.gov.in/ जी यदि कोई गलती है तो जिले या ब्लाक में सुधार हेतु आवेदन करें |

  4. मामा श्री मै नवीन रघुवंशी ग्राम गहलावन पोस्ट टिमरावन तहसील उदयपुरा जिला रायसेन मध्यप्रदेश मैने सन 2017 मै अपना अनाज गायवियान सोसायटी मै बैचा था जिसका भुगतान अभी तक नही हुआ मैंने जिलाधिकारी को इस बारे मे जानकारी दी पर अभी तक मेरी राशि मुझे प्राप्त नही हुई आपसे निवेदन है आप मेरी सम्भव मदद करै जय श्रीराम मामाश्री .

  5. सर मेरे अकाउंट से लोन मे काट लिया गया है उपाय बताये एक तो अभी महामारी से जूझ रहे हैँ एक दिन का भोजन मिल जाता है तो सोचता हु कल किया खाऊंगा, सर मेरा निबेदन सूयकार करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version