इस वर्ष खरीफ सीजन के दौरान कई जिलों में अधिक बारिश, बाढ़ एवं कीट रोगों के प्रकोप के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा इन किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। 18 अक्टूबर 2025 के दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजगढ़ एवं सीहोर जिले के कार्यक्रमों में शामिल होंगे और किसानों को मुआवजा राशि जारी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ब्यावरा में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को 277 करोड़ रुपए की राहत राशि का अंतरण करेंगे एवं 33 करोड़ रुपए की लागत की ब्यावरा में नगर जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री 193 करोड़ रुपए लागत के 41 विकास कार्यों का भी भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
सीहोर जिले के 2 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा मुआवजा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 अक्टूबर को सीहोर जिले के बिलकिसगंज में आयोजित कार्यक्रम में पीला मोजेक, कीट व्याधि एवं अतिवृष्टि से हुई सोयाबीन फसल क्षति से प्रभावित सीहोर जिले के 2,059,77 किसानों के खाते में 118 करोड़ 41 लाख रुपए की राहत राशि अंतरित करेंगे। इसमें वे 08 तहसीलों में पीला मोजेक एवं कीट व्याधि से प्रभावित 1,87,140 किसानों को 101 करोड़ 70 लाख 90 हजार 999 रुपये की राशि वितरित की जाएगी। इसी प्रकार अतिवृष्टि से प्रभावित 02 तहसीलों के 18,837 सोयाबीन उत्पादक किसानों के खाते में कुल राशि 16 करोड़ 70 लाख 36 हजार 945 रुपये की आर्थिक सहायता राशि अंतरित करेंगे।


