28.6 C
Bhopal
बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमकिसान समाचारमुख्यमंत्री ने बताया पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार इन...

मुख्यमंत्री ने बताया पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार इन योजनाओं के तहत दे रही है सहायता

राजकीय पशु चिकत्सा पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर किसानों से सरकारी अनुदान पर देसी गाय खरीद कर प्राकृतिक खेती करने की अपील की।

पशुपालन ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने का उपयुक्त साधन है। जिसको देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों और युवाओं को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 26 मई के दिन कुरुक्षेत्र के गांव बिहोली में राजकीय पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक के उद्घाटन के दौरान किसानों को सरकार द्वारा पशुपालन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर कहा कि लगभग 4 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बना यह पॉलीक्लिनिक आसपास के क्षेत्र के पशुओं को विशेष पशुचिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा। इस पॉलीक्लिनिक में पैथोलॉजी, पैरासिटोलॉजी, गायनोकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सर्जरी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे जैसी सेवाओं के साथ-साथ इनडोर एवं आउटडोर इकाइयाँ भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही, यह संस्थान विशेषज्ञ पशु चिकित्सा अधिकारियों, तकनीशियनों और सहायक स्टाफ से सुसज्जित होगा, जिससे यह एक आदर्श पशु चिकित्सा केन्द्र के रूप में स्थापित होगा।

आज के समय में पशु चिकित्सा संस्थानों का बढ़ा महत्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुधारू पशुओं की कीमत हजारों में नहीं, लाखों में है। भूमिहीन और छोटे किसानों के लिए इतना महंगा पशु खरीदना मुश्किल होता है। यदि वह खरीद भी लेता है तो उसे पशु के स्वास्थ्य की चिंता रहती है। इन हालातों में पशु चिकित्सा संस्थानों का महत्व बहुत बढ़ गया है।

इस समय पूरे राज्य में 6 राजकीय पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक चल रहे हैं। ये सिरसा, जींद, रोहतक, भिवानी, सोनीपत और रेवाड़ी में स्थित हैं। अब कुरुक्षेत्र का यह पॉलीक्लिनिक 7वां केन्द्र बन गया है। जिला कुरुक्षेत्र में इस समय 49 राजकीय पशु चिकित्सालय एवं 72 राजकीय पशु औषधालय चल रहे हैं। इनमें पशु चिकित्सकों के 51 पदों में से 47 पद तथा वी.एल.डी.ए के 130 में से 119 पद भरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में बताने के लिए की जाएगी 800 कृषि सखियों की नियुक्ति

देसी गाय खरीदने के लिए दी जा रही है सब्सिडी

मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों में रासायनिक खादों और कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग करने से बचें। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी सशक्त और मजबूत हो, इसके लिए हमें प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना होगा। किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल मिट्टी की उर्वरा बनी रहती है, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु हरियाणा सरकार किसानों को एक देसी गाय की खरीद पर 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिससे वे गो-आधारित जैविक विधियों को अपनाकर टिकाऊ कृषि की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

किसानों को दूध उत्पादन पर दी जा रही है सब्सिडी

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत सामान्य दुध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर तथा गरीब परिवारों के दूध उत्पादकों को 10 रुपये प्रति लीटर की दर से सब्सिडी दी जाती है। इतना ही नहीं, सहकारी दुग्ध उत्पादक समितियों के दुग्ध उत्पादकों के 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दसवीं के बच्चों को 2,100 रुपये व बारहवीं कक्षा के लिए 5,100 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। सहकारी दुग्ध उत्पादक समितियों के दुग्ध उत्पादकों का 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करवाया जाता है। अब तक कुल 78 बीमा दावों के लिए 4 करोड़ 40 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  अब देश के किसानों के हित में उपयोग किया जाएगा सिंधु नदी का पानी: केंद्रीय कृषि मंत्री

पशुधन बीमा योजना का मिल रहा है लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना’ के अन्तर्गत बड़े पशु की दूध उत्पादन क्षमता अनुसार 100 रुपये से 300 रुपये तथा छोटे पशु जैसे-भेड़, बकरी व सूअर इत्यादि का केवल 25 रुपये प्रति पशु के अनुसार प्रीमियम पर बीमा किया गया है। राज्य के अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के पशुओं का बीमा मुफ्त किया जाता है। इस योजना के तहत वर्ष 2014 से अब तक 15.90 लाख पशुओं का बीमा किया जा चुका है। इस अवधि में 97 करोड़ 40 लाख रुपये के कुल 24,576 बीमा दावों का निपटान किया गया। इस योजना में पंजीकृत दुधारू पशु की मृत्यु होने पर एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।

डेयरी की स्थापना के लिए दिया जा रहा है अनुदान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डेयरी स्थापित करने पर लाभार्थियों को 20 से 50 दुधारू पशुओं की इकाई की खरीद हेतु लिये गये बैंक ऋण पर ब्याज अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, 2, 4 तथा 10 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाइयां स्थापित करने पर 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा, राज्य में देसी गायों के उत्थान हेतु हरयाना, साहीवाल और बेलाही नस्ल की अधिक दूध देने वाली गायों के पालकों को 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जाता है। इस योजना के तहत अक्टूबर, 2014 से अब तक 16,921 पशुपालक लाभान्वित हुए हैं।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

10 टिप्पणी

    • डेयरी उद्यमिता योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, कृषि उन्नति योजना, सहित कई योजनाएँ चलाई जा रही है। यदि आप पशुपालन करना चाहते हैं तो योजनाओं का लाभ लेने के लिए पाने ब्लॉक या जिले के पशु चिकित्सालय/ पशुपालन विभाग में संपर्क कर आवेदन करें। सोलर पम्प के लिए सौर सुजला योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://kisansamadhan.com/news-for-farmer/chhattisgarh-cg/ दी गई लिंक पर उपलब्ध जानकारियाँ देखें।

    • सर आप मिनी नंदनी कृषि समृद्धि योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आप अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशुपालन विभाग कार्यालय में संपर्क करें। https://www.animalhusb.upsdc.gov.in/ दी गई लिंक पर जानकारी देखें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News