back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारकृषि यंत्र मेले में 110 प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलेगी...

कृषि यंत्र मेले में 110 प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित किए जा रहे 4 दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेले (एग्रो बिहार-2024) का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कृषि यंत्रीकरण प्रदर्शनी एवं मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आये कृषि यंत्र निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों से यंत्र के उपयोग एवं इससे मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

कृषि यंत्र मेले में प्रदर्शनी में लगाए गए नवीनतम कृषि यंत्र, फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र, बागवानी से संबंधित कृषि यंत्र, विभिन्न नर्सरी, आधुनिकतम फसल बीजों, कृषि विभागों की योजनाओं, क्रियाकलापों आदि के बारे में मुख्यमंत्री ने विस्तृत जानकारी ली।

किसान अनुदान पर ले सकेंगे 110 प्रकार के कृषि यंत्र

बिहार के सभी जिलों में किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए कृषि यांत्रिकरण योजना को बिहार के सभी जिलों में लागू किया गया है। योजना के अंतर्गत खेत की जुताई, बुआई, निकाई, गुड़ाई, सिंचाई, फसल कटाई आदि कार्यों के लिए 110 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए उन पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। सरकार द्वारा जीविका समूह एवं प्रगतिशील किसान समूह को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कृषि यंत्र बैंक योजना चलाई गई है, जिसके अन्तर्गत 10 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  किसानों को हर हाल में उपलब्ध कराया जाए गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक: केंद्रीय कृषि मंत्री

मेले में किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

राज्य एवं राज्य के बाहर के वरीय पदाधिकारी, वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ एवं कृषि व्यवसाय से जुड़े उद्यमी भी मेले में भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन राज्य के सभी जिलों से 4500 किसानों को सरकारी खर्चे पर मेला भ्रमण की व्यवस्था की गई है। मेले में प्रत्येक दिन किसान पाठशाला में किसानों को नवीनतम कृषि यंत्र, फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्र, बागवानी से संबंधित कृषि यंत्र एवं उनके रख-रखाव के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषि विभाग की योजनाओं और क्रियाकलापों के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई है। आधुनिक कृषि यंत्रों का महत्वपूर्ण योगदान है। अत्याधुनिक कृषि यंत्रों को व्यवहार में लाए जाने से छोटे किसानों को खेती के काम करने में बहुत सहूलियत होती है।

2 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा मेला

कृषि विभाग द्वारा 29 नवम्बर से 2 दिसंबर 2024 के बीच चार दिवसीय कृषि यंत्रीकरण प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला पूर्वी भारत का सबसे बड़ा यांत्रिकरण मेला है। वर्ष 2011 से हर वर्ष कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी एवं मेले में 125 से अधिक स्टाल लगाए गए है। इस प्रदर्शनी में बिहार के अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  किसानों के लिए वरदान है यह कृषि यंत्र, कम लागत में हो जाती है फसलों की बुआई

वर्ष 2008 से ही राज्य में कृषि रोड मैप बनाकर कृषि विकास कार्यक्रम चलाये गये, जिससे फसलों, फलों एवं सब्जियों के उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि हुई। राज्य में धान, गेहूं एवं मकई की उत्पादकता पहले के मुक़ाबले दोगुनी हो गई है। साथ ही दूध अंडा, मांस मछली उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। मछली का उत्पादन ढाई गुना से अधिक हो गया है जिससे बिहार मछली उत्पादन में लगभग आत्मनिर्भर हो गया है। वर्तमान में चौथे कृषि रोड मैप (2023 से 2028) का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है, जिसमें कृषि प्रक्षेत्र के समग्र विकास हेतु लगभग 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने किसानों को किया कृषि यंत्रों का वितरण

कृषि यंत्र मेले के एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से कृषि यंत्रों का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। विभिन्न लाभुकों ने भी मुख्यमंत्री को पेंटिंग्स भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News