यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 जनवरी के दिन जनपद गोरखपुर में 1,533 करोड़ रुपये की 9 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 7 किसानों को ट्रैक्टर वितरित किए और वहाँ लगे स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को अन्नप्राशन कराया, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की तथा उन्हें पोषण पोटली और प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्नदाता किसानों को ट्रैक्टर मिले हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को शासन की योजनाओं से जोड़ा गया है, जिसमें रोटावेटर, पॉवर टिलर, सोलर पम्प, थ्रेशर, स्ट्रॉ रीपर, कंबाइन हार्वेस्टर, स्मॉल गोदाम, मानव रहित चाफ़ कटर सहित अन्य योजनाएं शामिल है।
किसानों को मिलेगा आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1932 में स्थापित राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा जीर्ण-शीर्ण हो गया था। आज नए स्वरूप में एक भव्य भवन का निर्माण हुआ है, जो अन्नदाता किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से आधुनिक तकनीक तथा नवाचार सुविधा उपलब्ध कराएगा। केवल खेत ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक तकनीक से फसलों, सब्जी व आधुनिक प्रशिक्षण के माध्यम से कैसे किसानों की आमदनी बढ़े, इसके बारे में पूरा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी प्रकार की कृषि सुविधाओं का लाभ एक ही जगह पर प्राप्त होगा।
नए-नए तरीके किसानों के प्रशिक्षण का माध्यम बनेंगे। इन्हें आधुनिक नवाचार से जोड़ने के लिए कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय आने वाले सत्र में कार्य करेगा। गोरखपुर में 4 विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं। वेटरनरी कॉलेज भी बन रहा है, जहाँ पर अच्छी नस्लों की गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
कृषि यंत्रों पर मिल रहा है 80 प्रतिशत तक का अनुदान
इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 1500 करोड़ रुपये का अनुदान कृषि यंत्रों पर दिया गया है। इसके अंतर्गत 50 से 80 प्रतिशत तक कृषि यंत्रों पर अनुदान किसानों को मिल रहा है। किसानों की पराली की समस्या का समाधान किया जा रहा है। साथ ही, बड़े पैमाने पर बीज वितरण किया गया है। लगभग 7.50 लाख क्विंटल बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया है। 11 लाख किसानों को सरसों व राई के बीज उपलब्ध कराए गए हैं। तिलहन का उत्पादन 12 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 28 लाख मीट्रिक टन किया गया है, जो 128 प्रतिशत की वृद्धि है।
किसानों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण
कृषि मंत्री ने कहा कि चरगांवा कृषि प्रशिक्षण विद्यालय की भांति प्रदेश में 4 अन्य प्रशिक्षण विद्यालय स्थापित किए गए हैं। इसमें 1 बुलंदशहर, 2 झाँसी तथा 1 लखनऊ में संचालित है। प्रदेश सरकार 350 विकास खंडों को एकीकृत करके किसानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का कार्य करने जा रही है। 4,000 करोड़ रुपये की योजना के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्न दाताओं की आय बढ़ाने के लिए सभी विकास खंडों में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ सभी न्याय पंचायतों में ऑटोमेटिक वाटर गेज स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
80% anudan per tractor chahie
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीयन करें। जब कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग शुरू होगी तब आवेदन होंगे।
Kaise lab le sakte he
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीयन करें। जब कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग शुरू होगी तब आवेदन होंगे।
Koi nhi deta h gaw me
मैं संजय कुमार कटिहार जिला फर्रुखाबाद से हूं सब सबसे पहले मैं मुख्यमंत्री जी को सादर प्रणाम करता हूं आशा रखता हूं कि मुझे भी कस्टम हायरिंग सेंटर का लाभ आपकेद्वारा मिलेगा ऐसी अपेक्षा करता हूं धन्यवाद
आपको https://agriculture.up.gov.in/ दी गई लिंक पर पंजीयन कराना होगा। जब आवेदन होंगे तब पोर्टल पर बुकिंग करें।
yogi ji se Anuradh hai ke Kishan bate ko Tractor bit random Kar Dia jaye
आपको https://agriculture.up.gov.in/ दी गई लिंक पर पंजीयन कराना होगा। जब आवेदन होंगे तब पोर्टल पर बुकिंग करें।
Ashish
[email protected]
Pin number 207402
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीयन करें।
सेवा में
श्रीमान जी मुख्यमंत्री जी से आवेदन किया जाता है की हमें कृषि यंत्रों की आवश्यकता है कृपया हमें प्राप्त प्राप्त कारण श्रीमान जी आपके हम प्रतापगढ़ के नागरिक हैं
https://agriculture.up.gov.in/ लिंक पर पंजीयन करें। समय समय पर यंत्र की बुकिंग के लिए पोर्टल ओपन होता है तब आवेदन करें।
Treshar. Chahiye
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीयन करें।
Treshar
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीयन करें।
Halp me