28.6 C
Bhopal
बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने...

किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

खरीफ सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने किसानों को DAP के स्थान पर NPK खाद के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।

खरीफ फसलों की बुआई के साथ ही यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद की मांग बढ़ गई है, जिसके चलते कई स्थानों पर किसानों को समय से खाद नहीं मिल रही है। जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1 जुलाई के दिन महानदी भवन में खरीफ सीजन को देखते हुए खाद-बीज की उपलब्धता को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों को सतत रूप से खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से DAP के स्थान पर NPK खाद के उपयोग को प्रोत्साहित करने की बात कही और किसानों को इसके लाभ से अवगत कराने को कहा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों के माध्यम से जिलेवार सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता और वितरण की निगरानी और सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए।

किसानों को समय पर और उचित दर पर मिले खाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती-किसानी का यह समय किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि इस समय खाद-बीज की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा आती है, तो इसका सीधा असर फसलों की बुआई और उत्पादन पर पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को समय पर और उचित दर पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि समितियों में एनपीके खाद की व्यवस्था भी की जा रही है, किसानों को इसे उपलब्ध कराने की दिशा में तत्काल कदम उठाएं। उन्होंने अमानक और नकली खाद की बिक्री पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि ऐसे मामलों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

8 टिप्पणी

    • सर अपने ब्लॉक या जिले के कृषि अधिकारियों को शिकायत करें। इसके अलावा आप वैकल्पिक उर्वरकों जैसे एनपीके, एसएसपी का यूरिया के साथ छिड़काव कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News