28.6 C
Bhopal
सोमवार, मार्च 17, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को तुरंत यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध कराने के लिए...

किसानों को तुरंत यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

देश में कई स्थानों पर रबी फसलों की बुआई के समय डीएपी खाद की कमी की खबरें आ रही थी जिसके बाद अब हरियाणा में कई जगहों पर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। जिसको देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा की प्रदेश सरकार किसानों की फ़सलों के लिए किसी भी क़ीमत पर खाद की कमी नहीं रहने देगी। आवश्यकता अनुसार पूरे प्रदेश के किसानों को खाद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश भर की सभी पैक्स में तुरंत यूरिया उपलब्ध करवाया जाए।

दरअसल मुख्यमंत्री ने मीडिया में यूरिया और डीएपी की किल्लत से सम्बंधित ख़बरों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाई जाए ताकि फसलों की पैदावार में प्रभाव न पड़े।

पैक्स में उपलब्ध कराए यूरिया और डीएपी खाद

मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसानों की अधिक जरूरत के अनुसार भी सभी पैक्स में यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त इफको व कृभको प्रबंधकों को भी सभी पैक्सों में मांग के अनुसार यूरिया खाद उपलब्ध करवाने बारे निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनके लिए किसान हित सर्वोपरि हैं, उनको खाद -बीज से लेकर फसलों के उचित भाव दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें:  पीएम किसान योजना के तहत इन आवेदनों के जल्द निस्तारण करने के लिए जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News