28.6 C
Bhopal
शनिवार, मार्च 22, 2025
होमकिसान समाचारबारिश और ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के आंकलन...

बारिश और ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

बीते दो तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में बैमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसको देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिला कलेक्टरों से ओलावृष्टि पर वार्ता की। उन्होंने कलेक्टर्स से विगत दिनों कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि एवं इससे हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी माँगी।

शीघ्र गिरदावरी के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में फसल खराबे का आकलन करने के लिए शीघ्र गिरदावरी करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने सीकर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, एवं खैरथल-तिजारा के जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट शीघ्र भेजें। उन्होंने 7डी रिपोर्ट को भी 5 मार्च तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के फंड से तुरंत मुआवजा दिया जा सके।

यह भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी ने 9.8 करोड़ किसानों को जारी की 2000 रुपये की किस्त, किसान ऐसे करें चेक स्टेटस
Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News