28.6 C
Bhopal
शनिवार, मार्च 22, 2025
होमकिसान समाचारमुख्यमंत्री ने की घोषणा: 2600 रुपये के भाव पर गेहूं खरीदेगी...

मुख्यमंत्री ने की घोषणा: 2600 रुपये के भाव पर गेहूं खरीदेगी सरकार, धान किसानों को मिलेगा 2000 रुपये का अनुदान

देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे है, ऐसे में किसानों को उनकी फसलों की उचित मूल्य मिल जाये तो बात ही क्या। इस कड़ी में मध्यप्रदेश के किसानों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदने और धान किसानों को प्रति हेक्टेयर बोनस देने की घोषणा की है।

दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार 19 फ़रवरी के दिन जबलपुर के ग्राम उमरिया में 53 एकड़ में बनाई जा रही गौशाला परियोजना के पहले चरण का भूमिपूजन करने के लिए एक कार्यक्रम में गए थे। यहाँ उन्होंने किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई घोषणाएं की।

2600 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदेगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 2600 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य यानि MSP पर गेहूं लेने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के धान उत्‍पादक किसानों को 2 हजार रूपये प्रति हेक्‍टेयर प्रोत्‍साहन राशि इसी माह से दी जायेगी। सरकार की इस घोषणा से प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  किसानों को अब कम दामों पर नहीं बेचना पड़ेगा टमाटर, आलू और प्याज; सरकार ने उठाया यह कदम

बता दें कि इस वर्ष अभी तक प्रदेश के 1 लाख 88 हजार से अधिक किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अपना पंजीयन करवाया है। किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे में जो भी किसान इस दौरान गेहूं बेचने के लिए पंजीयन कराकर एमएसपी पर गेहूँ बेचते हैं उन्हें गेहूं पर बोनस मिलेगा। इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल है। यदि मध्य प्रदेश सरकार 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर किसानों से खरीदी करती है तो किसानों को 175 प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस राशि मिलेगी।

धान की खेती करने वाले किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार धान उत्पादक किसानों को 2000 रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से उनके बैंक खाते में अंतरित करेगी। इसका लाभ छोटे किसानों को भी मिलेगा। किसानों के हित में प्रदेश सरकार ने पहले कोदो-कुटकी के उत्पादन पर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। दुग्ध उत्पादक किसानों से सरकार दूध खरीदेगी और उन्हें बोनस भी देगी। किसानों को सोलर पंप देकर उन्हें बिजली के बिल से भी मुक्ति दिलाई जायेगी।

यह भी पढ़ें:  सरकार ने इस योजना में किए कई बड़े परिवर्तन, अब किसानों को प्रमाणित बीजों पर मिलेगी ज्यादा सब्सिडी

बता दें कि इस बार मध्यप्रदेश में विपणन वर्ष 2024-25 में 6 लाख 69 हजार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इन सभी किसानों को धान पर प्रोत्साहन राशि मिल सकती है।

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News