Home किसान समाचार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसान अपने आवेदन की स्थिति यहाँ देखें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसान अपने आवेदन की स्थिति यहाँ देखें

pm kisan samman nidhi list kaise dekhe

सम्मान निधि  (PM-kisan) योजना में आवेदन की ताजा स्थिति देखें

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागु हुये लगभग 8 माह हो गया है लेकिन इसके बाबजूद भी किसानों को पहली किश्त का इंतजार है | इस योजना के तहत सभी राज्य ने अपने प्रदेश के किसानों से ऑनलाइन या ऑफ़ लाइन आवेदन मांगे थे इसके पश्चात यह आवेदन राज्य सरकारों को केंद्र सरकार के पास भेजने थे | इस योजना के तहत देश के सभी किसान परिवारों को जो इनकम टैक्स नहीं भरता हो , सरकारी नौकरी (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) , पेंशन धारक , विधायक, सांसद इत्यादी नहीं हो वह लाभ प्राप्त कर सकता है |

योजना के तहत किसान परिवार को प्रति वर्ष 6,000 रुपये 3 किश्तों में दिए जाने का प्रावधान है परन्तु देश के अलग – अलग राज्यों में किसान है जिनकों अभी तक एक भी किश्त नहीं मिली है | उनको यह भी नहीं मालूम है कि उनका पहली किश्त क्यों नहीं आई है | इन सभी समस्या को देखते हुये केंद्र सरकार ने pm kisan योजना के तहत एक पोर्टल बनाया है | जिसमें देश के कोई भी किसान अपने आवेदन कि वर्तमान स्थिति जान सकते हैं |इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

 किसान सम्मान निधि (pm kisan) योजना के तहत आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ बनाया है जिस पर किसान अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति देख सकते हैं | इस सुविधा का लाभ आप अपने मोबाईल से भी उठा सकते हैं |

किसान को क्या करना होगा ?

किसान ने आवेदन करते समय एकाउंट नंबर दिया है, आधार नंबर दिया है तथा मोबाईल नंबर भी दिया है | इन तीनों में से कोई भी एक आप के पास होना चाहिए | जिसकी सहायता से अपना आवेदन को देख सकते हैं |

किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की स्थिति कहाँ पर देखें ?

किसान भाई आप को इसके लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है |

  1. आधार नंबर,
  2. मोबाईल नंबर
  3. बैंक एकाउंट नम्बर जो फार्म में भरा है

नीचे दो लिंक दी गई है इसमें पहली लिंक में किसान भाई अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं | कई बार तकनिकी कारणों स लिंक नहीं खुलती है तो 2-3 दिनों में दोबारा देखें तथा किसान भाई नीचे की लिंक में किस राज्य एवं किस जिले के किसानों को राशि दी गई है यह देख सकते हैं |

किसान सम्मान निधि (pm kisan) योजना के तहत आवेदन की स्थिति देखने के लिए क्लिक करें 

 जिलेवार किसान सम्मान निधि लाभार्थी किसान जानने के लिए क्लिक करें 

 

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

Notice: JavaScript is required for this content.

58 COMMENTS

    • सर तो बैंक से ही किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर दें जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है |

    • इन्तजार करें आ जाएगी | यदि आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं है तो करवाएं |
      PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109

  1. सर हमारा तीन महीने सेरजिस्टर सीएससी से बता रहा है अभी तक स्टेटस नहीं खुल रहा है नहीं फार्म स्टेट लेवल से आगे बढ़ रहा है

  2. Sir, main haryana se hun. Meri badi sister ka naam Geeta Devi tha lekin ab uska aadhar card mein naam Sunita Rani hai shaadi ke baad uske sasural walon ne name change karva Diya. Lekin jameen ke dastavej mein uska naam Geeta Devi hai. Kya ab Meri sister ke kisan saman nidhi ke form bhare ja sakte hain.

  3. सर,
    हम नवम्बर माह में pm kisan portal पर ऑनलाइन आवेदन किया था हमारा Former ID 854666327289 है इस का अभी तक स्टेटस नही दिख रहा है। इसको क्या करना होगा । की इसका pm kisan portal पर स्थिति दिखाई दे।

    • सर यहाँ आपने आधार कार्ड नम्बर गलत बता रहा है | आप या तो नया आवेदन करें या जिला कृषि विभाग से संपर्क करें |

  4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिय फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे
    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिय ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी step 2 step बताने जा रहा हु सही से समझने के लिय पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे
    https://www.hindimeonlinesikhe.com/2019/10/pmkisansammanonline.html

  5. यह योजना किसानों को काफी प्रोत्साहित कर रही हैं क्योंकि इस योजना में उन्हें 6000 रूपये 3 किस्तों में प्राप्त हो रहे हैं. मैं भी एक किसान हूँ लेकिन मैं किसान के साथ – साथ अकाउंटेंट भी हूँ तो क्या मुझे इस योजना में शामिल होकर लाभ प्रदान किया जायेगा ?

  6. विजय पाल
    विषय
    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
    अभी एक भी किस्त नही मिली है। आधार न०445097437798 बैंकखाता न०036110100012016.आईएफसी कोडBKID0ARYAGB शाखा देवा
    किसान पंजीकरण न०827489862016142 है।

  7. Dinesh Kumar Nagar pm Samman nidi Abhi nahi aai hai mera Adar bank se link hai uske bad bhi nahi aai Abhi kai bar lakhpall and Barabanki me JAMA kar Chuka ho Adar nam 747593406227 aco 61196757653 state bank of India branch dei IFSC code SBIN0031993 hai dekhe sar kyu nahi aaya Kisan panjikaran sankhya SMF05093072 hai Reply

  8. Ajay Kumar pm Samman nidi Abhi nahi aai hai mera Adar bank se link hai uske bad bhi nahi aai Abhi kai bar lakhpall and Barabanki me JAMA kar Chuka ho Adar nam 785077941436 aco 752618210002119 bank of India branch siddhur IFSC code bkid0007526 hai dekhe sar kyu nahi aaya Kisan panjikaran sankhya 8272007834500 hai

    • जी अभी सर्वर डाउन है 1-2 दिन में दोवारा चेक करें | हम भी प्रयास कर रहें हैं | जल्द से जल्द अपडेट करेंगे | धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version