28.6 C
Bhopal
मंगलवार, अप्रैल 22, 2025
होमकिसान समाचार1 अप्रैल से शुरू होंगे चना और सरसों की MSP खरीद...

1 अप्रैल से शुरू होंगे चना और सरसों की MSP खरीद के लिए किसान पंजीयन

रबी फसलों की कटाई का काम अभी जोरों पर चल रहा है, ऐसे में किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा इन फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी की MSP पर की जाएगी। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने भी राज्य में चना और सरसों की MSP खरीद और किसानों के पंजीयन के लिए तारीखों का निर्धारण कर दिया है। इस सम्बंध में सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि रबी सीजन 2025-26 में समर्थन मूल्य पर सरसों तथा चना की खरीद के लिए सभी तैयारियां आरंभ की जा चुकी हैं।

इस वर्ष भारत सरकार द्वारा आगामी सीजन हेतु सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल एवं चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस वर्ष राज्य में चना खरीद के लिए 505 एवं सरसों खरीद के लिए भी 505 केंद्र बनाए गए हैं। किसान MSP पर चना और सरसों बेचने के लिए 01 अप्रैल से अपना पंजीयन ई-मित्र केंद्र से करा सकेंगे।

10 अप्रैल से शुरू होगी चना और सरसों की खरीद

सहकारिता राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राज्य में सरसों का लगभग 62 मैट्रिक टन एवं चने का लगभग 23 लाख मैट्रिक टन उत्पादन संभावित है। जिसमें से भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राज्य में सरसों की 13.89 लाख मैट्रिक टन एवं चने की 6.30 लाख मैट्रिक टन खरीद की जाएगी। समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना बेचने के लिए किसान 01 अप्रैल 2025 से पंजीयन करा सकेंगे। किसानों को पंजीयन ई-मित्र केंद्र से करना होगा। वहीं चना और सरसों की खरीदी का काम 10 अप्रैल से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें:  किसान इस तरह करें गर्मी के सीजन में मक्का, भिण्डी और लोबिया की बुआई

सरसों और चना खरीद के लिए बनाए गए हैं 505-505 खरीद केंद्र

इस वर्ष राज्य में नोडल एजेंसी नैफेड के साथ-साथ एनसीसीएफ द्वारा भी दलहन-तिलहन की खरीद का कार्य राजफैड के माध्यम से कराया जाना है। इसके लिए सरसों एवं चने हेतु एनसीसीएफ को 217-217 एवं नैफेड को 288-288 क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गए हैं। इस प्रकार, राज्य में सरसों एवं चने के कुल 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी जिलेवार सूची जारी कर दी गई है। एनसीसीएफ द्वारा राजफैड क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, जोधपुर, बीकानेर एवं कोटा के 19 जिलों में तथा नैफेड द्वारा राजफैड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर एवं भरतपुर क्षेत्र के 21 जिलों में खरीद कार्य करवाया जाएगा।

किसान कैसे कराएं चना और सरसों के लिए पंजीयन

किसान 01 अप्रैल से अपने नज़दीकी ई-मित्र केंद्र से चना और सरसों बेचने के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए किसानों को गिरदावरी एवं पासबुक आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  सरकार ऋणी किसानों के लिए लाएगी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, कर्ज मुक्त हो सकेंगे किसान

सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसान पूर्व की भांति एफएक्यू गुणवत्ता मापदण्डों के अनुरूप अपनी फसल क्षेत्र की क्रय-विक्रय अथवा ग्राम सेवा सहकारी समिति केन्द्र पर विक्रय कर सकेंगे। किसान भाइयों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए राजफैड में कॉल सेन्टर 18001806001 स्थापित किया गया है। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया कि वे अपनी फसल को साफ-सुथरा कर तथा छानकर क्रय केन्द्रों पर लाएं ताकि गुणवत्ता मापदण्डों के अनुरूप जिंस विक्रय कर सकें।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News