28.6 C
Bhopal
मंगलवार, मार्च 25, 2025
होमविशेषज्ञ सलाहजानें फूल गोभी की उन्नत किस्में एवं उनके आय व्यय की...

जानें फूल गोभी की उन्नत किस्में एवं उनके आय व्यय की जानकारी

जानें फूल गोभी की उन्नत किस्में एवं उनके आय व्यय की जानकारी

समर किंग

लगाने का समयफरवरी-मार्च
उपयुक्त भूमिनिचली जमीन
उपयुक्त मिटटीमटियार दोमट
औसत उपज100 क्वीं./हे.
संभव उपज280 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुणफूल क्रीमी सफेद तथा गुम्बदाकार होता है।
अवधि55 दिन
सिंचाई की आवश्यकता7 दिनों के अन्तराल पर।
विशिष्ट गुणकम अवधि के प्रभेद।
लागतरू 60000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनीरू 70000/-प्रति हे.

 

हिमरानी

लगाने का समयमध्य अगस्त-सितंबर
उपयुक्त भूमिमध्यम एवं निचली जमीन
उपयुक्त मिटटीअच्छी जल निकास वाली दोमट या बलुई दोमट भूमि जिसमें जीवांश की प्रचुर मात्रा उपलब्ध हो ।
औसत उपज250 क्विंटल/हे0
संभव उपज600 क्विंटल/हे0
वानस्पतिक गुणपौधा- आकर्षक सीधे खडे. पौधे ,

पत्तियॉं- नीलापन युक्त हरा,

फुल- गुम्बदाकार बर्फ सदृश   सफेद रंग

अवधि80-85 दिनों तक
सिंचाई की आवश्यकता10 दिनों के अन्तराल पर
विशिष्ट गुणखेत मे ठहरने की उत्तम क्षमता ।

 

पुष्पा

लगाने का समयमध्य अगस्त-सितंबर
उपयुक्त भूमिमध्यम एवं निचली जमीन
उपयुक्त मिटटीदोमट या बलुई दोमट, जल निकास की समुचित व्यवस्था, भरपुर जीवांश हों।
औसत उपज250 क्विंटल/हे0
संभव उपज450 क्विंटल/हे0
वानस्पतिक गुणपत्तियॉं- नीलापन युक्त हरा,

फूल- गुम्बदाकार, अत्यधिक ठोस रंग-सफेद, वजन-एक से डेढ. किलो ग्राम ।

अवधि85-95 दिन
सिंचाई की आवश्यकताग्रीष्मऋतु- 5-7 दिनों के अन्तराल पर।

सितम्बर के बादः 10-15 दिनों के अन्तराल पर आवश्यकतानुसार ।

विशिष्ट गुणखेत में ठहरने की उत्तम क्षमता है ।

 

स्नोबाल 16 (पिछात)

लगाने का समयअक्टूबर-नवंबर(पौधशाला में), नवंबर-दिसंबर(खेत में)
उपयुक्त भूमिउपरी एवं मध्यम भूमि
उपयुक्त मिटटीबलुई दोमट से दोमट
औसत उपज220 क्वीं./हे.
संभव उपज250 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुणबाहरी पत्तियॉं सीधी खड़ी होती है। फूल पुष्ट और सफेद होता है।
अवधि90-95 दिन
सिंचाई की आवश्यकता10-15 दिनों पर
विशिष्ट गुणफूल का आकार बड़ा होता है।
लागतरू. 80000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनीरू 90000/-प्रति हे.

 

पूसा शुभ्रा (मध्य)

लगाने का समयअगस्त-सितंबर(पौधशाला में), सितंबर-अक्टूबर(खेत में)
उपयुक्त भूमिउपरी एवं मध्यम जमीन
उपयुक्त मिटटीबलुई दोमट से दोमट
औसत उपज200 क्वीं./हे.
संभव उपज250 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुणपौधा सीधा तथा तना लंबा, पत्तियॉं नीली-हरी तथा मोम आवरण से युक्त, फूल पुष्ट तथा सफेद होता है।
अवधि90-95 दिन
सिंचाई की आवश्यकताआवश्यकतानुसार
विशिष्ट गुणफूल का वजन 700-800 ग्राम होता है।
लागतरु.70000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनीरू 80000/-प्रति हे.

 

पूसा हिम ज्योति (मध्य)

लगाने का समयअगस्त-सितंबर(पौधशाला में), सितंबर-अक्टूबर(खेत में)
उपयुक्त भूमिउपरी एवं मध्यम भूमि
उपयुक्त मिटटीबलुई दोमट से दोमट
औसत उपज160 क्वीं./हे.
संभव उपज180 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुणपौधा सीधा, पत्तियॉं नीली-हरी तथा मोम आवरण से युक्त एवं सफेद होता है।
अवधि60-75 दिन
सिंचाई की आवश्यकताआवश्यकतानुसार
विशिष्ट गुणफूल का वजन 500-600 ग्राम होता है।
लागतरू 65000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनीरु. 75000/-प्रति हे.

 

पूसा कतकी (मध्य) 

लगाने का समयअगस्त-सितंबर(पौधशाला में), सितंबर-अक्टूबर(खेत में)
उपयुक्त भूमिउपरी एवं मध्यम जमीन
उपयुक्त मिटटीबलुई दोमट से दोमट
औसत उपज120 क्वीं./हे.
संभव उपज150 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुणपौधा मध्यम आकार का, पत्तियॉं नीली-हरी तथा किनारा लहरदार होता है। फूल का रंग क्रीमी सफेद होता है।
अवधि60-70 दिन
सिंचाई की आवश्यकताआवश्यकतानुसार
विशिष्ट गुणअक्टूबर के अंत तक फूल उपलब्ध होने से मूल्य अधिक मिलता है।
लागतरू 65000/-प्रति हे.
शुद्ध आमदनीरू 75000/-प्रति हे.

 

पूसा अर्ली सिंथेटिक (आगत)

लगाने का समयजायद (फरवरी-मार्च), खरीफ (जुन-जुलाई)
उपयुक्त भूमिगरमा(मध्यम एवं निचली जमीन) खरीफ (ऊपरी जमीन)
उपयुक्त मिटटीजायद (मटियार दोमट), खरीफ (बलुई दोमट)
औसत उपज120 क्वीं./हे.
संभव उपज150 क्वीं./हे.
वानस्पतिक गुणपौधा सीधा, पत्तियॉं नीली-हरी, फूल क्रीमी सफेद तथा पुष्ट होता है।
अवधि70-75 दिन
सिंचाई की आवश्यकतागरमा(7 दिनों पर), खरीफ (आवश्यकतानुसार)
विशिष्ट गुणफूल छोटा तथा मध्यम आकार का होता है।
लागतजायद रू 70000/-प्रति हे., खरीफ- रू 65000/- प्रति हे.
शुद्ध आमदनीजायद रू 75000/-प्रति हे., खरीफ- रू 70000/- प्रति हे.
 स्त्रोत : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची 
यह भी पढ़ें:  किसान अभी सब्जियों की इन उन्नत किस्मों की कर सकते हैं बुआई, पूसा संस्थान ने जारी की सलाह
क्विज खेलें
इंस्टॉल करें
चैनल से जुड़ें

Must Read

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News