28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जून 17, 2025
होमकिसान समाचारपीएम किसान योजना के तहत 31 मई तक आयोजित किए जाएंगे...

पीएम किसान योजना के तहत 31 मई तक आयोजित किए जाएंगे कैम्प

सभी पात्र किसानों को पीएम किसान योजना से जोड़ने के लिए 31 मई तक सेचुरेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प में किसान नए आवेदन के साथ ही ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री और आधार सीडिंग का काम करा सकेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू हुए कई साल बीत जाने के बाद भी कई कारणों से अभी तक अनेकों किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सभी पात्र किसानों को योजना से जोड़ा जा सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में भारत सरकार के निर्देश पर राजस्थान में पीएम-किसान योजना के अंतर्गत राज्य में प्रत्येक ग्राम स्तर पर 1 मई, 2025 से 31 मई, 2025 तक 30 दिवसीय सेचुरेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत योजना के लाभ से वंचित सभी पात्र किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा।

सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन सेचुरेशन कैम्पों में प्रत्येक ग्राम से संबंधित विलेज नोडल अधिकारी (VNO), नागरिक सेवा केन्द्र (CSC) के संचालक एवं इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक (IPPB) के समन्वयक उपस्थित रहेंगे। ऐसे किसान जो कि योजना की पात्रता रखते है परन्तु योजनान्तर्गत आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके आवेदन सीएससी केन्द्रों पर सेचुरेशन कैम्पेन के दौरान पूर्ण करवाये जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  गायों को कर्रा रोग से बचाने के लिए पशुपालन मंत्री ने दिए निर्देश

किसानों की बनाई जाएगी फार्मर आईडी

पीएम-किसान योजना के अंतर्गत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी तैयार करवाने के कार्य को अनिवार्य किया गया है। योजना के तहत किसानों को जारी की जाने वाली आगामी किस्तें उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनके पास फार्मर आईडी होगी। जिन किसानों के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री आईडी तैयार नहीं करवायी गयी हैं, वे पटवारी या तहसीलदार से सम्पर्क कर फार्मर आईडी तैयार करवायें। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा फोरेस्ट रिजर्व एक्ट पट्टा धारकों एवं पीवीटीजी किसानों को पीएम-किसान योजना के लाभ लेने के लिए अपने दस्तावेजों को लेकर जिला नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) कार्यालय में सम्पर्क करना होगा।

सेचुरेशन कैम्पों में लाभार्थी किसान ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री आईडी एवं आधार सीडिंग (डीबीटी इनेबल) इत्यादि कामों को करवा सकेंगे जिससे किसानों को आगामी किस्तों का लाभ मिलेगा।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

6 टिप्पणी

    • सर अभी यूपी में कैम्प आयोजित नहीं हो रहे हैं आप अपने यहाँ के लेखपाल या जिला कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर वहाँ से आवेदन कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News