अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान की शुरुआत की गई है। इस कड़ी में राजस्थान के शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने सोमवार को पंत कृषि भवन में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियों का वितरण कर रबी 2024-25 की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नही मिलने से फसल खराब होने पर फसल की जानकारी एवं किसानों को बीमा के प्रति जागरुक करने के लिए पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर पॉलिसियों का वितरण 15 मार्च तक किया जायेगा।
1 करोड़ 53 लाख बीमा पॉलिसियों का किया जाएगा वितरण
राजस्थान में 5 फरवरी से एग्रीस्टैक योजना के तहत किसान रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। इन कैंपों में भी किसानों को कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा फसल बीमा पालिसी का वितरण किया जाएगा। जो किसान इन शिविरों में पॉलिसी प्राप्त करने से वंचित रह जाते है, वे अपनी फसल बीमा पॉलिसी संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से प्राप्त कर सकते हैं। पॉलिसी वितरण के दौरान किसान पाठशाला के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। बीमा कंपनियों द्वारा राज्य के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर लगभग 1 करोड़ 53 लाख़ बीमा पॉलिसियों का वितरण किया जाएगा।
क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
किसानों को ओलावृष्टि, चक्रवात और चक्रवाती वर्षा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान झेलना पड़ता है। इन आपदाओं से कृषकों को राहत प्रदान करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान साबित हो रही है।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल के लिए 2 प्रतिशत, रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिये 5 प्रतिशत प्रीमियम अदा करना पड़ता है। फसल बीमा सभी श्रेणी के कृषकों के लिए खरीफ 2022 से स्वैच्छिक है, लेकिन ऋणी कृषकों को योजना से पृथक होने के लिए योजना से जुड़ने के अन्तिम तिथि से सात दिन पूर्व लिखित में आवेदन किया जाना आवश्यक है।