पशुपालन ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के साथ ही किसानों की दैनिक आय का अच्छा जरिया है। ऐसे में युवाओं और किसानों को पशुपालन से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में सरकार द्वारा चलाई जा रही “राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना” का लाभ लेकर कटनी जिले के गांव खिरहनी कटंगी कला के किसान सुधीर कुमार चंद्राकर ने खेती के साथ बकरी पालन कर मात्र एक साल में ही साढ़े 5 लाख रुपए की अतिरिक्त आमदनी अर्जित की है। किसान सुधीर से प्रेरित होकर अब बकरी पालन के इच्छुक आस-पास के गांवों के लोग भी इनके बकरी फार्म में पहुंचकर बकरी पालन के तौर-तरीके सीख रहे हैं।
बकरी पालन के लिए मिला 50 प्रतिशत का अनुदान
कटनी जिले के पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के उप संचालक डॉ. आर के सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत किसान सुधीर चंद्राकर ने 300 बकरी एवं 15 ब्रीडेबल बकरों का पालन शुरू किया। बकरी पालन की कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 60 लाख 2 हजार 500 रुपए आई। जिसमें किसान को योजना के प्रावधान के अनुसार प्रोजेक्ट लागत का 50 फीसदी यानि 30 लाख रुपए का शासकीय अनुदान दिया गया। जिसमें से अनुदान की प्रथम किस्त के रूप में हितग्राही सुधीर को 15 लाख रुपए की प्रथम किस्त मिल भी चुकी है। जल्द ही अनुदान की दूसरी किस्त भी उन्हें दे दी जाएगी।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त सुधीर चंद्राकर खेती कार्य के अलावा छोटे-मोटे निर्माण कार्यों की ठेकेदारी भी करते हैं।हितग्राही सुधीर ने बताया कि ठेकेदारी का काम करने के बाद भी मुझे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता था। ऐसे में पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा मुझे राष्ट्रीय पशुधन मिशन द्वारा बकरी पालन और 50 प्रतिशत अनुदान मिलने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बकरी पालन का काम शुरू करने के 1 वर्ष के भीतर ही 50 बकरे बिक्री के लिए तैयार हो गए, जिन्हें 10 से 15 हजार रुपए प्रति बकरे की दर से बेचा है। इससे उनको कृषि एवं ठेकेदारी सहित अन्य कार्यों से मिलने वाले पैसे के अलावा साढ़े 5 लाख रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित हुई।
किसान सुधीर ने आर्थिक मुश्किलों का सामना करने वाले बेरोजगारों को भी राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का लाभ लेकर बकरी पालन, मुर्गी पालन, भेड़ पालन, शूकर पालन आदि कर अतिरिक्त आय अर्जित करने की बात कही।
My ek kishan hu my ek koi business karna chahta hu sarkar se sahayta mil jata to jivan yapan ho jata kaise kya karu 8825393606
सर समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन होते हैं, जैसे कृषि यंत्र बैंक की स्थापना, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, कस्टम हायरिंग केंद्र आदि। जब आप आवेदन करें।